0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

पहले ही टी20 में दिलाई जीत, धोनी का रहा खास, फिर दोबारा नहीं मिला मौका

Must read


नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. जब कोई बच्चा क्रिकेट की शुरुआत करता है तो उसका सपना देश के लिए खेलना होता है. इनमें से कइयों को आसानी से मौका मिल जाता है जबकि कई युवाओं को टीम इंडिया की ओर से खेलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यही नहीं, कई खिलाड़ी तो डेब्यू के बाद दोबारा मौके का इंतजार ही करते रहे और आखिर में उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ा. कई ऐसे भी हैं जिन्होंने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया फिर भी उन्हें दूसरा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. भारत का एक ऐसा बल्लेबाज है जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू तो किया लेकिन उसे दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला. ये बल्लेबाज सुब्रमणयम बद्रीनाथ हैं जिन्होंने करियर के पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला.

30 अगस्त 1980 को चेन्नई में जन्मे सुब्रमणयम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath) को 4 जून 2011 को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. भारतीय टीम उस समय वर्ल्ड कप के बाद विंडीज दौरे पर गई थी. उस दौरे पर एक टी20 मैच खेला गया था. बद्रीनाथ को उस मैच में डेब्यू का मौका मिला. उस मैच में शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर खेल रहे थे जो फ्लॉप रहे. बद्रीनाथ ने उस मैच में 43 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 159 रन पर पहुंचाया. इस मैच में भारत को 16 रन से जीत मिली. बद्रीनाथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन इसके बाद बद्रीनाथ को दोबारा टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला. रैना इस मैच में कप्तानी कर रहे थे.

IND vs BAN Head To Head: भारत के खिलाफ 24 साल से जीत को तरस रहा बांग्लादेश, क्या इस बार होगा उलटफेर? क्या कहते हैं आंकड़े

EXPLAINED: 6 टेस्ट 12 वनडे, BCCI के नए सेलेक्टर अजय रात्रा को कितनी मिलेगी सैलरी, मुख्य चयनकर्ता को मिलती है इतनी रकम

विंडीज दौरे पर खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच
सुब्रमणयम बद्रीनाथ ने इसी दौरे पर वनडे मैच भी खेला जो उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच रहा. बद्रीनाथ ने कई वर्षों तक आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेला. उन्होंने कुछ सीजन शानदार प्रदर्शन भी किए. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बद्रीनाथ को आईपीएल में लगातार मौके दिए. बद्रीनाथ ने भारत की ओर से 2 टेस्ट, 7 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 63 जबकि वनडे में 79 रन बनाए वहीं टी20 में 43 रन उनके नाम है.

कॉमेंट्री कर रहे हैं बद्रीनाथ
145 फर्स्ट क्लास मैचों में सुब्रमणयम बद्रीनाथ ने 10245 रन बनाए हैं जिसमें 32 शतक और 45 अर्धशतक शामिल है. बद्रीनाथ का फर्स्ट क्लास मैचों में 250 रन बेस्ट स्कोर रहा है. टीम इंडिया से दोबारा बुलावा के लंबे इंतजार के बाद बद्रीनाथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वर्तमान में वह क्रिकेट की कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं.

Tags: Cricket news, Ms dhoni, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article