नई दिल्ली,
दिल्ली के मॉडल टाउन में सब इंस्पेक्टर (एसआई) समेत परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। एसआई अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन की पुलिस कॉलोनी रहते है। वायरस की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने कॉलोनी के तीन ब्लॉक को सील कर दिया गया है। एसआई की पत्नी एक हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ हैं। प्रशासन इन लोगों के संपर्क में आने वालों की पहचान में जुटी है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। पुलिस कॉलोनी के G,H और I ब्लॉक को क्वारंटाइन किया गया है और वहां रहने वालों पर निगाह रखी जा रही है। नॉर्थ वेस्ट जिले के डीएसपी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, सब इंस्पेक्टर की पत्नी एसएनजीपी हॉस्पिटल में काम करती हैं। सबसे पहले उनकी पत्नी को कोरोना हुआ, फिर सब इंस्पेक्टर को और फिर बेटे को। परिवार के 3 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कॉलोनी के 3 ब्लॉक को सील किया गया। बता दें कि दिल्ली पुलिस के जवानों में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं।