16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

Suresh Gopi: शपथ लेते ही पलटे मोदी के मंत्री सुरेश गोपी, क्यों पद छोड़ना चाहते हैं केरल के इकलौते भाजपा सांसद

Must read


ऐप पर पढ़ें

केरल में भारतीय जनता पार्टी का खाता खोलने वाले सुरेश गोपी को राज्य मंत्री बनाया गया है। हालांकि, अब उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह मंत्री पद नहीं चाहते हैं। साथ ही उन्होंने फिल्मों में काम करने की बात कही है। फिलहाल, पार्टी की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गोपी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में थ्रिसूर सीट से जीत हासिल की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोपी का कहना है, ‘मैं सांसद के तौर पर काम करना चाहता हूं। मेरा मत था कि मुझे यह (कैबिनेट में जगह) नहीं चाहिए। मैंने (पार्टी से) कहा भी था कि मुझे इसमें (कैबिनेट बर्थ) में दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि मुझे जल्द ही इससे मुक्त कर दिया जाएगा।’ खास बात है कि चुनाव के दौरान चुनावी नारा ही ‘मोदी की गारंटी, थ्रिसूर से एक केंद्रीय मंत्री’ था।

उन्होंने कहा, ‘थ्रिसूर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। मैं एक सांसद बनकर अच्छा काम करूंगा। मैं फिल्मों में काम करना चाहता हूं। पार्टी को फैसला करने दीजिए।’ खास बात है कि सुरेश का बयान ऐसे समय पर आया है, जब रविवार को हुए शपथ ग्रहण के बाद सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट पहली बार बैठक करने जा रही है।

मलयाली फिल्मों के मशहूर कलाकार सुरे ने रविवार को कहा, ‘यह (कैबिनेट में जगह देना) मोदी का फैसला था। उन्होंने मुझे बुलाया और अपने घर आने के लिए कहा। मैं बात का पालन कर रहा हूं। मुझे और कुछ भी नहीं पता। मैं एक सांसद रहूंगा, जो केरल और तमिलनाडु के लिए काम कर रहा है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान पहले ही थ्रिसूर की जनता को बता दिया था।’

चुनाव के नतीजे

गोपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में थ्रिसूर सीट से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार वीएस सुनीलकुमार को हराया है। इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार के मुरलीधरन रहे थे। गोपी ने 4 लाख 12 हजार 338 वोट हासिल किए थे। उन्होंने सुनीलकुमार को 74 हजार से ज्यादा मतों से मात दे दी थी। खास बात है कि भाजपा पहली बार केरल में लोकसभा सीट जीती है।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article