15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

वापस लौटने से पहले ही बढ़ीं रेवन्ना की मुश्किलें, ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान; पढ़ें टॉप 5

Must read


ऐप पर पढ़ें

वापस लौटने से पहले ही बढ़ीं रेवन्ना की मुश्किलें, सख्त ऐक्शन की शुरुआत

कर्नाटक के हासन से जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने भी ऐक्शन शुरू कर दिया है। रेवन्ना के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट को रद्द करने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत यह ऐक्शन लिया जा रहा है। प्रज्वल रेवन्ना पर कर्नाटक की कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। रेवन्ना के कई सेक्स टेप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे कर्नाटक की राजनीति में हड़कंप मच गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान, कोई भी कर सकता है आवेदन

इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे। राष्ट्रपति पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पांच दिनों के अंदर आवेदन करना होगा। मई की शुरुआत में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में  राष्ट्रपति रईसी समेत सात लोग मारे गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

VIDEO: गर्मी से बिलबिलाया बंदर, बेहोश होकर गिरा, पुलिसकर्मी ने बचाई जान

नौतपा के चलते पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनमानस ही नहीं जानवर भी बिलबिला उठे हैं। गर्मी की वजह से लोग बेहोश होकर गिर जा रहे हैं तो कोई सीधे अस्पताल पहुंच जा रहा है। जानवरों का आलम भी लगभग ऐसा ही है। ये बेजुवान पानी और छांव की तलाश में इधर-उधर मारे-मारे फिर रहे हैं। ऐसा ही नजारा यूपी के बुलंदशहर में देखने को मिला है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सनी देओल पर प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप

सनी देओल गदर 2 के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। लेकिन इसी बीच सनी पर एक प्रोड्यूसर ने आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक्टर पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और जालसाजी के आरोप लगाए हैं। हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरव गुप्ता नाम के प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि सनी ने उनसे एडवांस पैसे लिए थे और अब तक फिल्म में कोई काम नहीं किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

लियोन ने ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान को चुना फाइनलिस्ट, भारत को किया इग्नोर

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने शनिवार (1 जून) से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस बार टी20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा। नाथन लियोन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि पाकिस्तान अपनी क्वालिटी स्पिन और इलेक्ट्रिक बैटिंग की वजह से खिताबी मुकाबले में जगह बनाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article