18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

SRH की मालकिन काव्या मारन के खून में कारोबार, कामयाबी चूमती कदम, मां बिजनेस वुमैन ऑफ द ईयर!

Must read


आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला हारने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद की चमक फीकी नहीं पड़ रही है. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ऑरेंट आर्मी बीते संडे को फाइलन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से बुरी तरह हार गई थी. लेकिन, टीम की मालकिन सोशल मीडिया पर छा गईं. सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ और मालकिन काव्या मारन हैं. वह लंदन से एबीए करके लौटी हैं. वह तमिलनाडु की ‘फर्स्ट फैमिली’ से आती हैं. उनकी मां और पिता सफल कारोबारी हैं. फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम के और उसके बाद के उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और इस कारण काव्या हर क्रिकेट फैन के लिए जाना पहचाना चेहरा बन गई.

आईपीएल सीजन 2024 में काव्या मैच के दौरान कैमरामैन्स के लिए ऑफ फील्ड सबसे चहेती स्टार थीं. अक्सर सनराइजर्स के मैच के दौरान स्टेडियम में रहतीं, प्लेयर्स को चीयर करतीं और फिर कैमरे की नजर उन पर जरूर पड़ती. आज हम काव्या के जरिए उनके बिजनेस स्कील, उनकी फैमिली और उनकी टीम की आर्थिक सेहत की बात कर लेते हैं.

दो टीमों की मालकिन
काव्या इस वक्त दो क्रिकेट टीमों की मालकिन हैं. आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स के साथ-साथ साउथ अफ्रीका की ‘एसए20’ लीग में भी उनकी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप भी है. जनवरी 2023 में इस लीग की शुरुआत हुई थी. अब तक इसके दो सीजन हो चुके हैं और दोनों सीजन में काव्या मारन की टीम ईस्टर्न केप विजयी रही.

सनराइजर्स की ब्रांड वैल्यू
आईपीएल 2024 सीजन में उपविजेता बनने से पहले तक इस ऑरेंज आर्मी की ब्रांड वैल्यू 48.2 मिलियन डॉलर (400 करोड़ रुपये) से अधिक थी. ब्रांड वैल्यू के मामले में सबसे टॉप पर टीम मुंबई इंडियंस थी. उसके पास रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमहार जैसे बड़े खिलाड़ी हैं. उसका ब्रांड वैल्यू 725 करोड़ रुपये के करीब है. दूसरे नंबर पर करीब 675 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स है. तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स, चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और पांचवे नंबर सनराइजर्स हैदराबाद है. बाकी की अन्य पांच टीमें इनसे नीचे हैं.

बढ़ेगा सनराइजर्स का भाव
बीते सीजन में सनराइजर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. उसको बहुत अधिक दर्शक भी मिले. उसने सोशल मीडिया और मीडिया में एक तरह से अपने लिए बज क्रिएट करने में सफलता हासिल की. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जब 2024 के आंकड़े आएंगे तो निश्चिततौर पर सनराइजर्स को बहुत फायदा होगा.

काव्या का कारोबारी स्कील
रही बात काव्या के कारोबारी स्कील की तो इसको लेकर बताने की जरूरत नहीं है. उनके खून में कारोबार है. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. उनकी मां कावेरी मारन खुद एक सफल बिजनेस वुमैन हैं. बीते साल बिजनेस टुडे की ओर से मोस्ट पावरफुल बिजनेस वुमैन चुना गया था. वह देश की एक सबसे अधिक सैलरी पाने वाली बिजनेस वुमैन भी हैं. वह सन टीवी नेटवर्क की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जिसका रेवेन्यू करीब 4000 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके पिता कालानिधि मारन इसके मालिक हैं और उनका नेटवर्थ करीब 25 हजार करोड़ रुपये का है. कालानिधि मारन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के परिवार से आते हैं. एमके स्टालिन के परिवार को तमिलनाडु की राजनीति में फर्स्ट फैमिली माना जाता है. स्टालिन के पिता एम. करुणानिधि पूर्व सीएम और दिग्गज राजनेता थे.

Tags: IPL, Kavya Maran, Off The Field, Sunrisers Hyderabad



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article