-4.2 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

मोदी कैबिनेट 3.0 का हिस्सा होंगे पुरानी सरकार के 20 मंत्री, चारों प्रमुख मंत्रालय अपने पास रखेगी बीजेपी

Must read


Modi Cabinet 3.0 Minister List: मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने वाले संभावित मंत्रियों को फोन पहुंच गए हैं। पिछली एनडीए सरकार के 20 मंत्री ऐसे हैं, जो मोदी के तीसरे कार्यकाल वाली सरकार का भी हिस्सा होंगे। इनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल समेत कई के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी की भी मोदी कैबिनेट में वापसी हो रही है। वहीं, पहली बार मंत्री बनने वालों में शिवराज सिंह चौहान, हर्ष मल्होत्रा, रवनीत बिट्टू आदि का नाम है।

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम सवा सात बजे होना है। सूत्रों के अनुसार, मोदी कैबिनेट 3.0 में पिछली सरकार में मंत्री रहे जितेंद्र सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय का भी नाम शामिल है। इसके अलावा, किरेन रिजीजू, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मांडविया को भी मंत्री बनाया जाना तय है। ये सभी नेता प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को इस बार बड़ा झटका लगा है। पार्टी बहुमत के आंकड़े से चूक गई। हालांकि, 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी जरूर बन गई है। जेडीयू और टीडीपी जैसे दलों ने बीजेपी को सहयोग करने का फैसला लिया है।

कौन-कौन फिर से बनेगा मंत्री?

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट का हिस्सा रहने वाले अमित शाह, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, राव इंद्रजीत सिंह, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, हरदीप सिंह पुरी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, गिरिराज सिंह, जी किशन रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, प्रहलाद जोशी, सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, राम दास अठावले फिर से मंत्री बनने जा रहे हैं।

चार प्रमुख मंत्रालय अपने पास रखेगी बीजेपी 

सूत्रों के अनुसार, बहुमत नहीं मिलने के बाद भी चार बड़े मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहेंगे। पिछली सरकार में ये मंत्रालय गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय हैं। पिछली सरकार में गृह मंत्रालय अमित शाह के पास था, जबकि राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री थे। इसके अलावा, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री और एस जयशंकर विदेश मंत्री थे। ये चारों मंत्रालय बीजेपी नेताओं के पास ही रहने वाले हैं। 

तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई भी बनेंगे मंत्री

बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों में बड़ी सेंधमारी की है। केरल में जहां एक सीट जीती है, तो वहीं, तमिलनाडु में एक भी सीट तो नहीं मिली, लेकिन वोट शेयर में बड़ा उछाल आया है। पिछले लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में महज 3.6 फीसदी वोट हासिल करने वाली बीजेपी इस बार 11.24 फीसदी तक पहुंच गई। इसके पीछे बीजेपी के राज्य प्रमुख अन्नामलाई को भी क्रेडिट दिया जा रहा है। इसी वजह से मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अन्नामलाई को भी मंत्री बनाया जा रहा है। आने वाले समय में अन्नामलाई को राज्यसभा के जरिए बीजेपी संसद पहुंचाएगी।

जेपी नड्डा भी बनेंगे मंत्री, जितिन प्रसाद का भी नाम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा होने जा रहे हैं। इसके अलावा, जितिन प्रसाद का भी नाम शामिल है। इसके अलावा, रक्षा खडसे, राव इंद्रजीत सिंह, मनोहर लाल खट्टर, शांतनु ठाकुर, जी किशन रेड्डी, हरदीप सिंह पुरी, बंडी संजय, शोभा करंदलाजे, रामदास अठावले, हर्ष मल्होत्रा, ललन सिंह, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, चिराग पासवान, सुरेश गोपी, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, प्रह्लाद जोशी, रवनीत सिंह बिट्टू आदि के नाम शामिल हैं। वहीं, दिल्ली से चुनाव जीतने वाले हर्ष मल्होत्रा भी मोदी सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article