ऐप पर पढ़ें
बुलाएं तो भी नहीं जाऊंगी, बगल में बैठना पाप; राज्यपाल पर बरसीं ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्यपाल सी वी आनंद बोस पर लगे छेड़खानी के आरोपों को लेकर उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उनको यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देना चाहिए। हुगली लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी के समर्थन में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब तक बोस राज्यपाल बने रहेंगे तब तक वह राजभवन के अंदर कदम नहीं रखेंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपास के बलग में बैठना तक पाप है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हाल-ए-पाकिस्तान, एयरपोर्ट पर छूटी बेटे की लाश; पेरेंट्स ने भर दी उड़ान
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के विमान कर्मचारियों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट स्टाफ 6 साल के लड़के का शव रखना ही भूल गए। हैरान करने वाली बात यह भी रही कि बच्चे के दुखी माता-पिता इस बात से पूरी तरह अनजान थे। वे विमान में सवार होकर अपनी यात्रा पर निकल पड़े। डॉन की रिपोर्ट में बताया गया कि पीआईए की यह फ्लाइट इस्लामाबाद से स्कर्दू जा रही थी। मृत बच्चे का शव पीछे छूटने की जानकारी मिली तो पेरेंट्स और भी सदमे में आ गए। वे यह जानकर बेहोश हो गए कि उनके बेटे की लाश इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
UCC लागू करना है, मंदिर बनवाना है; हिमंता ने बताया क्यों चाहिए 400 सीट
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने और मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एनडीए को लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने की जरूरत है। बेगुसराय में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, शर्मा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर “सवाल उठाने” के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की आलोचना की। यहां पढ़ें पूरी खबर
धोनी को लेकर सहवाग ने दिया बड़ा बयान, आखिर क्यों कहा-यह उनकी मर्जी
वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सहवाग ने कहा है कि लोगों को इस बात पर चर्चा बंद कर देनी चाहिए कि धोनी किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने कहाकि धोनी की क्या प्रॉब्लम है ये वो जानें। हम लोग बार-बार इस को लेकर बहस करते रहते हैं कि उनको ऊपर आना चाहिए या नीचे आना चाहिए। भारत के पूर्व धाकड़ ओपनर ने कहा कि यह धोनी की टीम है और वही तय करेंगे कि कहां आना चाहिए और कहां नहीं आना चाहिए। यह उनकी ही मर्जी से तय होगा वह किस नंबर पर आना चाहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से जीता फैंस का दिल, ओपनिंग डे पर क्या रहा हाल
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव उन अभिनेताओं में से हैं जो हमेशा ही पर्दे पर कुछ नया और अलग करने की चाह रखते हैं। राजकुमार ने अपने करियर में अब तक कई अलग तरह के किरदारों को पर्दे पर जिया है। वहीं, शुक्रवार को यानी 10 मई को राजकुमार की फिल्म ‘श्रीकांत’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म में एक बार फिर राजकुमार राव ने अपने अभिनय से लोगों को हैरान कर दिया। राजकुमार की इस ‘श्रीकांत’ के रिलीज का दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिले हैं। इसी बीच अब राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने कितना बिजनेस किया? यहां पढ़ें पूरी खबर