-4.2 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

श्रीदेवी का पहला पति था ये लड़का, 33 फ्लॉप देकर बना 'फ्लॉप किंग', फिर एक 100 करोड़ी फिल्म ने बना दिया धर्मेंद्र से फेमस…पहचाना क्या?

Must read


श्रीदेवी का पहला पति था ये बच्चा, बड़ा होकर बना सुपरस्टार


नई दिल्ली:

बॉलीवुड में किसी भी स्टार की किस्मत को बुलंदी पर पहुंचने में देर नहीं लगती और सूरज ढलने लगे तो करियर को भी लुढ़कने में ज्यादा वक्त नहीं लगता. हिट पर हिट देते रहने से सितारा शीर्ष पर बना रहता है. जहां एक दो फिल्म फ्लॉप हुई नहीं कि चमक घटने लगती है. लेकिन तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे की किस्मत का फैसला चंद फिल्में नहीं कर सकती थीं. ये तो फिल्मी फलक पर चमकने के लिए तैयार था. लगातार फ्लॉप फिल्मों पर एक फिल्म इस कदर भारी पड़ी कि इस बच्चे को सब इंडिया का माइकल जैक्सन कहने लगे.

33 फिल्में फ्लॉप फिर बना नया इतिहास
ये तस्वीर है मिथुन चक्रवर्ती की, जिनकी फिल्मी पारी बेहद लंबी रही है. मिथुन चक्रवर्ती ने एक्शन, रोमांस के साथ साथ डांसिंग स्टार के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है. मिथुन चक्रवर्ती के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था कि उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. उन्होंने लगातार 33 फिल्में फ्लॉप दीं. हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि उसके बाद भी उनके हाथ में 12 फिल्में थीं, जिसमें से एक थी डिस्को डांसर. ये फिल्म रिलीज हुई और कुछ ही दिनों में सौ करोड़ कमाने में कामयाब रही.

श्रीदेवी से शादी 
मिथुन चक्रवर्ती का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ भी जुड़ा. मिथुन चक्रवर्ती का नाम को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा हुई. कहते हैं कि श्रीदेवी से एक्टर ने शादीशुदा होते हुए भी शादी कर ली थी. आज भी मिथुन चक्रवर्ती को श्रीदेवी के पहले हस्बैंड के तौर पर जाना जाता है. हालांकि इस बात की भनक जब मिथुन की पत्नी योगिता बाली को हुई तब मिथुन ने श्रीदेवी संग रिश्ता खत्म करना ही बेहतर समझा.
 





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article