3.2 C
Munich
Tuesday, December 3, 2024

श्रीलंका ने किए 5 बदलाव लेकिन पूरा नहीं हुआ मैच, न्यूजीलैंड से जीती सीरीज

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज में शर्मनाक हार मिली है. पहले दो मैच हारकर तीसरे मुकाबले में खेलने उतरी टीम को लाज बचाने का मौका नहीं मिल पाया. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड की सांत्वना जीत दर्ज करने के मंसूबों में मंगलवार को बारिश ने पानी फेर दिया.

श्रीलंका ने बारिश से बाधित शुरुआती दोनों मैचों को जीतकर घरेलू मैदान पर इस साल पांचवीं वनडे सीरीज में जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने इस मैच में शानदार शुरुआत करते हुए 21 ओवर में एक विकेट पर 112 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश ने खेल में खलल डाला और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका. खेल रोके जाते समय विल यंग 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि हेनरी निकोल्स 46 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने 106 गेंद में 88 रन की साझेदारी के साथ बड़े स्कोर की नींव रखी थी.

5 बदलाव के साथ उतरी थी श्रीलंका

श्रीलंका ने तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए थे लेकिन बारिश ने टीम को अपने बेंच स्ट्रेंथ (वैकल्पिक खिलाड़ी) को आजमाने का मौका नहीं मिल पाया. आखिरी वनडे में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिंडू मेंडिस, डुनिथ वेल्लालेज और असिथा फर्नांडो सभी को बाहर बिठाने का फैसला लिया गया. बल्लेबाज निशान मदुशंका और नुवानीडू फर्नांडो, तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और मोहम्मद शिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई.

श्रीलंका ने जीती सीरीज

तीन मैचों की वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया. पहले मैच में श्रीलंका ने 324 रन का स्कोर खड़ा किया था. बारिश से बाधित मुकाबले में मेजबान ने 45 रन से जीत दर्ज की थी. दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम 209 रन पर ढेर हो गई थी और 7 विकेट खोकर श्रीलंका ने जीत का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई थी.

Tags: New Zealand cricket, Sri Lanka Cricket Team



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article