-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

हेड-अभिषेक के तूफान में उड़े सुपरजायंट्स, प्‍लेऑफ की रेस हुई दिलचस्‍प

Must read


नई दिल्‍ली. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले को मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से अपने नाम किया. जीत के हीरो टीम के दोनों सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड रहे, जिन्‍होंने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर ‘कुटाई’ की. हैदराबाद की इस जीत के साथ प्‍लेऑफ की रेस भी और दिलचस्‍प हो गई है. अब दो टीमें 16 16 अंक लेकर टॉप-2 में हैं. केकेआर, राजस्‍थान शीर्ष पर है. 14 अंकों के साथ हैदराबाद तीसरे स्‍थान पर आ गई है. हालांकि अभी तक कोई भी एक टीम आधिकारिक तौर पर प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पाई हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिए 99 रन की अटूट साझेदारी बनी, जिसके दम पर टीम ने चार विकेट पर 165 रन बनाये. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान हैदराबाद ने 10वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पावरप्‍ले के छह ओवरों में ही 106 रन कूट दिए. इस दौरान दोनों ने 18-8 गेंदें खेली. हेड ने 56 और अभिषेक ने 46 रनों का योगदान दिया. दोनों ने इतनी तेजी से रन ठोके की लखनऊ को वापसी का कोई मौका नहीं मिला. अपने-अपने अर्धशतकों के दम पर दोनों ने टीम को जीत दिलाई.

इससे पहले लखनऊ की शुरूआत खराब रही और टीम ने 11.2 ओवर में चार विकेट 66 रन पर गंवा दिये थे . इसके बाद बडोनी ने 30 गेंद में 55 और पूरन ने 25 गेंद में 48 रन बनाये. दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 55 गेंद में 99 रन जोड़े. पावरप्ले के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 27 रन था. चोटिल मोहसिन खान की जगह खेल रहे क्विंटन डिकॉक कोई कमाल नहीं कर सके और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में नीतिश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे.

भुवनेश्वर ने पांचवें ओवर में फिर विकेट चटकाया और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेजा. वैसे इस विकेट का श्रेय युवा सनवीर सिंह को जाता है, जिन्होंने मिडऑन पर शानदार कैच लपका. पिच से लखनऊ को कोई मदद नहीं मिली और बल्लेबाजों के लिये स्ट्रोक्स लगाना मुश्किल हो गया था. कप्तान केएल राहुल (29) और कृणाल पंड्या (29) बड़ी पारियां नहीं खेल सके . कृणाल ने जयदेव उनादकट को स्ट्रेट छक्का लगाया और आठवें ओवर में ही एक और छक्का जड़कर 15 रन निकाले. राहुल ने अपना पहला चौका 10वें ओवर में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस को जड़ा . वह हालांकि टाइमिंग के लिये जूझते दिखे और तेजी से रन बनाने के चक्का में इसी ओवर की आखिरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में टी नटराजन को कैच दे बैठे.

Tags: IPL 2024, Lucknow Super Giants, Sunrisers Hyderabad



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article