मऊ: देश में तमाम मंदिर और धार्मिक स्थल हैं. इनमें से कुछ स्थल काफी ज्यादा चर्चित हैं और वहां से कई तरह की मान्यताएं जुड़ी हैं. उन्हीं मान्यताओं को अगली पीढ़ी के लोग भी मानते आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में भी एक ऐसा मंदिर है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां गलत काम करने से आम लोग ही नहीं पुलिस वाले भी थर्राते हैं. इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि यहां यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अन्याय या गलत काम करें तो वह व्यक्ति वहीं परेशान हो जाता है और मुसीबतों में घिर जाता है.
मऊ जिले के कोठिया में स्थित ब्रम्हर्षि रामकृष्ण जी का मंदिर है जो एक तपस्वी थे. मान्यता है कि वह इतने बड़े तपस्वी थे कि आज भी लोग मंदिर परिसर के लगभग 500 मीटर की दूरी पर किसी प्रकार का कोई गलत काम नहीं करते हैं. आम लोग ही नहीं यहां वो पुलिस भी गलत काम करने से डरती है जिसे देख लोग खुद डरते हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए कमलेश यादव बताते हैं कि इस मंदिर परिसर में यदि कोई पुलिस वाला किसी से वसूली कर ले तो वह परेशान हो जाता है. वह तब तक परेशान रहेगा जब तक गलत तरीके से वसूले गए पैसे वापस नहीं कर देगा. कमलेश बताते हैं कि यह एक सत्य कहानी है जो अभी हाल ही में देखी गई है.
उन्होंने बताया कि किसी काम के लिए एक पुलिस वाले ने एक व्यक्ति से गलत तरीके से पैसा ले लिया. पुलिस वाले ने जब तक वह पैसे को उस व्यक्ति को वापस नहीं किए तब तक उस पुलिस वाले की बाइक स्टार्ट नहीं हुई. बाइक चालू न होता देख पुलिस वाला परेशान हो गया. इस पर वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि आप कुछ गलत किए हैं. जो भी गलत किए हैं उसे सही करिए तो आपकी बाइक चालू हो जाएगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस वाले ने गलत तरीके से वसूले गए पैसे जैसे ही उस व्यक्ति को पैसा वापस दिया उसके बाद जाकर पुलिस वाले की बाइक चालू हुई.
आज भी उस मंदिर परिसर के आसपास कोई किसी प्रकार का अन्याय या गलत काम नहीं करता है. यह मंदिर एक बहुत ही चमत्कारी मंदिर है. यहां लोगों की मुराद भी पूरी होती है तथा साल में यहां 7 दिवसीय हवन के बाद 1 दिवसीय मेला भी लगता है.
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 10:02 IST