Last Updated:
साउथ की मशहूर अभिनेत्री सरोजा देवी का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
हाइलाइट्स
- साउथ की मशहूर अभिनेत्री सरोजा देवी का निधन.
- 87 वर्ष की उम्र में सरोजा देवी ने दुनिया को अलविदा कहा.
- फिल्म इंडस्ट्री में सरोजा देवी का महत्वपूर्ण योगदान.
सरोजा देवी के निधन का कारण: सरोजा देवी का निधन बेगलुरु में हुआ. बताया जा रहा है कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. इस वजह से ही उनकी मौत हुई है. बता दें अपनी पहली ही फिल्म के अभिनय के लिए उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.
सरोजा देवी ने कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. उन्हें कन्नड़ सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार का दर्जा मिला है. उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया था.
सरोजा देवी का डेब्यू
साल 1955 में सरोजा के फिल्म करियर की शुरुआत Mahakavi Kalidasa फिल्म से हुई. इसके बाद से ही वह 2020 तक काम करती रहीं और 7 दशक तक उन्होंने फिल्मों में राज किया. उनकी चर्चित फिल्मों की बात करें तो स्कूल मास्टर (1958), कित्तूर चेन्नम्मा (1961), अमरशिल्पी जकनचारी (1963), और मल्लम्मन पावड़ा (1968) जैसी कई फिल्में हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मगर उन्हें सबसे ज्यादा याद अभिनय सरस्वती के रूप में किया जाएगा. जिन्होंने स्क्रीन पर इस अंदाज में गहरी छाप छोड़ी थी.
एक्ट्रेस ने किया याद
सरोजा देवी के निधन पर एक्टर और पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आज एक युग का अंत हो गया. जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्हें जितना फेम हासिल हुआ उतना शायद ही साउथ में किसी फीमेल आर्टिस्ट को मिला. वह बहुत ही प्यारी और नेकदिल इंसान थीं. खुशबू ने याद किया कि अगर वह जब भी बेंगलुरू जाती तो उनसे जरूर मिलती थीं.


न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें