नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें वह फुल एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इस बीच रजनीकांत ‘कुली’ की शूटिंग करने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं. इस मूवी को मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज बना रहे हैं. रजनीकांत ने हाल ही में अपनी आने वाली मूवी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे.
मंगलवार सुबह रजनीकांत थाईलैंड रवाना होने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ‘कुली’ की शूटिंग को लेकर अपडेट दिया. रजनीकांत ने बताया कि फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है. फिल्म का अगला शेड्यूल 13 जनवरी से शुरू होगा, जो 28 जनवरी तक चलेगा. इस बीच रजनीकांत ने राजनीति से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.
‘कुली’ फिल्म की स्टार कास्ट
रजनीकांत की ‘कुली’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करते हुए दिखेंगे. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस खबर पर अपनी मुहर नहीं लगाई है. रजनीकांत की फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी प्रमुख भूमिका में है.
सत्यराज संग 38 साल बाद आएंगे नजर
इस फिल्म ने कई कारणों से लोगों की दिलचस्पी जगाई है. उनमें से एक यह है कि इस फिल्म में सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे. दोनों को आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मिस्टर भारत’ में साथ देखा गया था. यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात यह है कि सत्यराज ने रजनीकांत की कुछ पिछली फिल्मों जैसे ‘एंथिरन’ और ‘शिवाजी’ में एक्टिंग करने के ऑफर्स ठुकरा दिए थे.
‘पुष्पा 2’ के बाद अब Game Changer की बारी, अंधाधुंध तरीके से हो रही एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले हुई बंपर कमाई
2025 में थिएटर्स में दस्तक देगी ‘कुली’
बताते चलें कि सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘कुली’ का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. फिल्म की कहानी सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है. दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक लोकेश कनगराज ने खुलासा किया है कि ‘कुली’ एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी और यह उनके लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का हिस्सा नहीं है. यह फिल्म इस साल थिएटर्स में दस्तक देगी.
Tags: Entertainment news., South cinema News, Superstar Rajinikanth
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 15:41 IST