0.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

'वैनिटी में हिडन कैमरे लगे होते थे', राधिका सरतकुमार का चौंकाने वाला खुलासा, फिल्म इंडस्ट्री को किया बेनकाब

Must read


नई दिल्ली. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया है. अब तक यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच साउथ इंडियन एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म सेट पर वैनिटी वैन्स में हिडन कैमरे लगे होते थे और कपडे़ बदलने के दौरान एक्ट्रेसेस के वीडियोज रिकॉर्ड किए जाते थे.

Asianet News के साथ बातचीत के दौरान राधिका सरतकुमार ने उस घटना का खुलासा किया, जिसके बाद वह काफी डर गई थीं. उन्होंने बताया, ‘जब मैं केरल में एक सेट पर थी तो वहां मुझे दिखा कि कुछ लोग किसी बात पर हंस रहे थे. वहां से गुजरने के दौरान मुझे पता चला कि वे सभी एक वीडियो देख रहे थे. मैंने एक क्रू मेंबर को बुलाया और उससे पूछा कि वे क्या देख रहे हैं. उसने मुझे बताया कि वैनिटी वैन में कैमरे थे और महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियोज रिकॉर्ड किए गए थे. मुझसे कहा गया कि आपको सिर्फ आर्टिस्ट का नाम टाइप करना है और आपको कपड़े बदलते हुए उसका वीडियो मिल जाएगा.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article