5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

सामंथा-नागा के तलाक पर बयान देकर फंसीं कोंडा सुरेखा, विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई, मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

Must read


नई दिल्ली: तेलंगाना की मंत्री और कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा ने अपने पिछले बयान में एक्टर सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के लिए बीआरएस नेता केटी रामा राव को जिम्मेदार ठहराया था. वे अब अपने बयान के चलते आलोचनाों का सामना कर रही हैं. कोंडा सुरेखा तेलंगाना की पर्यावरण मंत्री हैं. उन्होंने विवाद बढ़ने के बाद गुरुवार 3 अक्टूबर को कहा कि उनका कमेंट गलत था और फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों पर आधारित था.

न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, सुरेखा ने बयान में कहा, ‘मैंने जो भी कहा है, वह गलत है, लेकिन आज तक कोई नहीं जानता कि नागा चैतन्य और सामंथा क्यों अलग हुए? क्या उन्होंने कभी इस पर सफाई दी है. मैंने जो कुछ भी कहा है, वह फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों ने बताया था. हो सकता है कि मैंने गुस्से में रिएक्ट किया हो, लेकिन मैंने जो भी कहा है, वह सच है. मैंने कुछ भी नहीं छुपाया है. मैं केटीआर को नहीं बख्शूंगी.’

सामंथा और नागा ने आपसी मामले पर मंत्री के बयान से नाराजगी जताई और कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लिया था. नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने सुरेखा के बयान के आधार पर उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है. उन्होंने मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘अपने विरोधियों को टारगेट करने के लिए राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों के निजी जीवन का इस्तेमाल न करें.’

नागार्जुन ने मानहानि का मुकदमा किया दायर
नागार्जुन ने हैदराबाद के नामपल्ली जिले में दायर शिकायत में कहा कि कांग्रेस नेता जानती थीं कि उनका बयान गलत है, उन्होंने जानबूझकर शिकायतकर्ता के निजी, पेशेवर, पारिवारिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए गलत बयान दिया है.’ चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की एक तस्वीर भी साझा की.

सामंथा-नागा के सपोर्ट में आए फिल्म स्टार
एक्स-कपल को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथियों से सपोर्ट किया है, जिनमें अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, नानी, वेंकटेश, प्रकाश राज और कई अन्य सितारे भी शामिल हैं. इस बीच, केटी रामा राव ने सुरेखा को लीगल नोटिस भेजा है. केटी रामा राव ने अपने नोटिस में मांग की है कि कोंडा सुरेखा अपना बयान वापस लें और 24 घंटे के भीतर माफी मांगें. पूर्व मंत्री ने दावा किया कि सुरेखा अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए साउथ फिल्म स्टार के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं.

Tags: Akkineni Nagarjuna, Naga Chaitanya, Samantha akkineni



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article