25.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

बी. सरोजा देवी के निधन पर भावुक हुए खड़गे, सिद्दारमैया और रजनीकांत, चली गईं कन्नड़ सिनेमा की पहली सुपरस्टार

Must read


Last Updated:

बी. सरोजा देवी के निधन पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्दारमैया, खुशबू सुंदर और रजनीकांत ने शोक व्यक्त किया. कन्नड़ सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

हाइलाइट्स

  • बी. सरोजा देवी के निधन पर देश गमगीन है.
  • खड़गे, सिद्दारमैया और रजनीकांत ने शोक व्यक्त किया.
  • कन्नड़ सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं सरोजा देवी.
साउथ की फेमस एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी के निधन पर पूरा देश गमगीन है. उनके निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, बीजेपी नेता -अभिनेत्री खुशबू सुंदर, और सुपरस्टार रजनीकांत ने शोक जताया है और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. बता दें सरोजा देवी को कन्नड़ सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता था.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर अभिनेत्री की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए उनके जीवन और उपलब्धियों को याद किया. उन्होंने लिखा, “कन्नड़ फिल्म स्टार, बहुभाषी अभिनेत्री और पद्म भूषण से सम्मानित बी. सरोजा देवी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ. कन्नड़ फिल्म जगत में अपनी चमक बिखेरने वाली ‘अभिनय सरस्वती’ के नाम से विख्यात बी. सरोजा देवी को फिल्म उद्योग में उनके छह दशकों के योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा. भारतीय सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक, बी. सरोजा देवी की प्रतिभा उनके मनमोहक अभिनय और मिलनसार व्यक्तित्व से झलकती है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार तथा उनके विशाल प्रशंसक वर्ग को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.”

सीएम ने भी व्यक्त किया शोक
कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया ने भी एक्स पर अभिनेत्री की फोटो शेयर की और लिखा, ”वरिष्ठ कन्नड़ अभिनेत्री बी. सरोजादेवी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. उन्होंने कन्नड़ सिनेमा सहित तमिल, तेलुगु और हिंदी की लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया और उन्हें ‘अभिनय सरस्वती’ के नाम से जाना जाता था. जब हम सरोजा देवी के बारे में सोचते हैं, तो ‘कित्तूर चेन्नम्मा’, ‘बब्रुवाहन’, ‘अण्णा तंगी’ जैसी फिल्मों में उनके भावपूर्ण अभिनय की झलक मिलती है. अपनी फिल्मों से दशकों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाली सरोजा देवी का जाना भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं प्रार्थना करता हूं कि सरोजा देवी की आत्मा को शांति मिले. उनके शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article