नई दिल्ली. सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) सिनेमाघरों में 5 सितंबर को दस्तक दे चुकी है. रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. खैर, उम्मीद के मुताबिक मूवी को न तो भारत में और न ही वर्ल्डवाइड तगड़ी ओपनिंग नहीं मिली है. ऐसा माना जा रहा था कि GOAT ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘गोट’ ने पहले दिन दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का बिजेनस किया है.
थलापति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है जिसकी झलक मेकर्स ने ट्रेलर में ही दिखा दी थी. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक्स हैंडल पर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी है. उन्होंने बताया कि थलापति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने पहले दिन दुनियाभर में 76.93 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
Joseph Vijay’s #TheGreatestOfAllTime takes a DECENT opening at the world wide Box Office.
This weekend will be crucial for #Goat film.
Day 1 WW BO:
TN – ₹ 23.87 cr
AP/TS – ₹ 3.06 cr
KA – ₹ 8.24 cr
KL – ₹ 5.95 cr
ROI – ₹ 1.69 cr
OS – ₹ 34.12 cr [Reported Locs]Total – ₹…
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 6, 2024