नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदान की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. वैसे फिल्म की रिलीज को 1 महीना हो चुका है और इसका क्रेज खत्म होने लगा है, लेकिन अब सबकी नजर सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर पर है. यह अगले तीन दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या नजर आएंगे. इस बीच एडवांस बुकिंग में ‘गेम चेंजर’ ने नॉर्थ अमेरिका में तहलका मचा दिया है.
ईटाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ‘गेम चेंजर’ की प्री-रिलीज कलेक्शंस में जबरदस्त इजाफा हुआ है. अब अमेरिका की सबसे बड़ी सिनेमा चेन में से एक एएमसी ने भी इस फिल्म के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह रफ्तार और तेज हो जाएगी.