नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसमें रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में नजर आएंगी. कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना ‘पुष्पा पुष्पा’ रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने को रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है. इस गाने में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना थिरकती हुई नजर आएंगी.
मेकर्स ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ के दूसरे गाने की जानकारी देते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में बताया कि, ‘पुष्पा 2: द रूल’ का दूसरा गाना #द कपल सॉन्ग कल सुबह 11:07 बजे रिलीज होने वाला है. इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. इस गाने को मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल ने 6 भाषाओं में अपनी आवाज से सजाया है.
मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है ‘पुष्पा 2’
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस ‘पुष्पा 2: द रूल’ की घोषणा के बाद से ही इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर, पोस्टर्स और सॉन्ग ‘पुष्पा पुष्पा’ ने इस फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. यह फिल्म ऑरमैक्स की ‘द मोस्ट अवेटेड फिल्म ऑफ 2024’ हिंदी में भी टॉप पर अपनी जगह बना ली है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2024 में आने वाली दूसरी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए फिर से हिंदी चार्ट में टॉप पर है.