22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

मखाना कारोबारियों के लिए खुशखबरी है.दरअसल,भारत सरकार द्वारा एक नई स्कीम पोस्ट ऑफिस के जरिए जारी की गई है जिसके तहत उद्यमी अपने प्रोडक्ट का आयात-निर्यात विदेशों में भी कर सकते हैं.

Must read


मधुबनी. मखाना ऐसी चीज जो खाने में भी अच्छी और सेहत के लिहाज से पौष्टिक. इसे हर रूप में लोग पसंद करते हैं. फिर वो चाहें उपवास में सादा खाया जाए या फिर तरह तरह के मीठे नमकीन व्यंजन बनाकर पकाए जाएं. बिहार मखाने की खेती के लिए प्रसिद्ध है. यहां के मखाने को जीआई टैग मिल चुका है और ये सात समंदर पार भी जा रहा है. अब सरकार इसके व्यापार की बढ़ोतरी के लिए एक और बेहतरीन योजना लेकर आयी है.

जीआई टैग के बाद मखाने को वैश्विक पहचान मिली है और इसका मार्केट भी बढ़ता जा रहा है. अब देश के साथ-साथ विदेशों में भी मखाने की सप्लाई हो रही है. पहचान के बाद विदेश तक इसका व्यवसाय बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने एक और नयी पहल की है. अब केंद्र सरकार ने डाक विभाग के जरिए एक नई स्कीम लायी है. व्यापारियों को सौगात और अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का मौका दिया है.

नयी स्कीम के बारे में जानें
केंद्र सरकार ने मखाने के लिए खास स्कीम लॉन्च की है. ये देश के प्रत्येक जिले में स्थित प्रधान डाकघर से चलायी जाएगी. इस योजना में होगा ये कि जिन व्यवसाइयों को जीआई टैग मिला हुआ है वो अपने सामान को पोस्ट ऑफिस के जरिए देश विदेश में कहीं भी सप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें कुछ खास करने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर एक फॉर्म भरना होगा. और अपने व्यवसाय का सत्यापन करना है. इसके बाद वह अपनी क्षमता और मांग के मुताबिक मखाने की सप्लाई देश और विदेश में कहीं भी कर सकते हैं.

इन दिनों होगी बुकिंग
डाक विभाग मधुबनी के जनसंपर्क निरीक्षक फूलदेव यादव ने इस बारे में विस्तार से बताया कि व्यापारी चाहें तो अपने व्यापारिक पते से भी पार्सल की डिलीवरी करा सकते हैं. फिलहाल यह योजना सुचारू रूप से जारी है. इसके लिए कोई समय सीमा या तारीख की बंदिश नहीं है. व्यापारी सरकारी छुट्टी के दिन छोड़कर बाकी किसी भी वर्किंग डे में डाक विभाग के जरिए अपना माल भेज सकते हैं.

देश-विदेश में इतने दिन में होगी सप्लाई
जनसंपर्क निरीक्षक फूलदेव यादव आगे बताते हैं भारत के आसपास बसे देशों में मखाने की डिलीवरी 7 दिन के अंदर और अमेरिका, ब्रिटेन जैसे दूर बसे देशों में माल पहुंचने में10 दिनों का वक्त लगेगा. व्यापारी अपने पार्सल की डिलीवरी पोस्ट ऑफिस के जरिए पहुंचा सकते हैं. डाक विभाग को इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान किया जा सकता है. इसके अलावा व्यापारी अपने पार्सल को समय-समय पर ट्रैक भी कर सकते हैं.

नज़दीकी पोस्ट ऑफिस से करें संपर्क
मधुबनी से अब तक 11 व्यापारी इस सेवा का लाभ ले चुके हैं. इन लोगों ने मखाने के निर्यात के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. आगे जिन व्यापारियों को अपने कारोबार में वृद्धि करनी हो और विदेश माल भेजना हो वो प्रधान पोस्ट ऑफिस में जनसंपर्क अधिकारी या पोस्टमास्टर से संपर्क कर सकते हैं. सरकार की इस योजना से व्यापारियों को लाभ और मखाने को वैश्विक पहचान मिलने की संभावना बढ़ गई है.

Tags: Business news, Food Stories, Healthy food, Local18, Madhubani news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article