Last Updated:
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. नामपल्ली कोर्ट ने पुष्पा स्टार को हर रविवार को पुलिस स्टेशन में पेश होने की शर्त से छूट दे दी. इतना ही अल्लू अर्जून को कोर्ट ने विदेश यात्रा करने की…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 भगदड़ मामले में राहत.
- अर्जुन को अब रविवार को पुलिस स्टेशन जाने से छूट.
- कोर्ट ने विदेश यात्रा पर लगी रोक भी हटा दी.
नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को कई रियायतें दी हैं. तेलुगु सुपरस्टार की फैंस के मौत के मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थीं. पिछले महीने वह गिरफ्तार भी हुए थे, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. अब कोर्ट ने एक्टर को कई रियायतें दी हैं.
आज यानी शनिवार को खबर आई है कि ‘पुष्पा 2’ अभिनेता को हर रविवार चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक्टर को अब कोर्ट ने छूट दी है. यह छूट अल्लू अर्जुन की कानूनी टीम द्वारा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देने के बाद दी गई. इसके अलावा, अब अल्लू अर्जुन को विदेश यात्रा जाने के लिए भी पूरी तरह छूट है.
जीनत अमान से फ्लर्ट करता था ये सुपरस्टार, राज कपूर की हीरोइन पर भी हुआ था फिदा, अमिताभ संग कर चुका 12 फिल्में
लंबे समय से चल रही थी कानूनी कार्रवाई
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन पर ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है. प्रीमियर में अल्लू अर्जुन के कार से बाहर निकलते ही भीड़ बेकाबू हो गई थी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. लड़के का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अल्लू अर्जुन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत
अल्लू अर्जुन के वकील ने कोर्ट में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए एक्टर के लिए छूट मांगी थी, अब कोर्ट ने अब इस अपील पर सुनवाई की है. अब अल्लू अर्जुन को रविवार को पुलिस स्टेशन में पेश होने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं उनकी विदेश यात्रा पर लगाई गई रोक भी हटा दी गई है. यह राहत अर्जुन के लिए एक बड़ा मोड़ है, क्योंकि वे पहले ही पुलिस के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे.
बता दें की 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को उनके जुबली हिल्स घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भी लिया, इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी थी. 14 दिसंबर को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद, एक्टर को 3 जनवरी को नामपल्ली कोर्ट से ₹50,000 के दो मुचलकों पर नियमित जमानत मिल गई.
ृ