हैदराबाद न्यूज़ :लॉकडाउन के दौरान दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) ने 2.40 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्यों में गंतव्य तक पहुंचाया है। एससीआर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 196 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से इन श्रमिकों को पहुंचाया गया। इसमें कहा गया है कि दक्षिण-मध्य रेलवे, भारतीय रेल का प्रथम जोन है जिसने एक मई को पहली स्पेशल ट्रेन चलाई। इसमें कहा गया है कि मध्य एवं उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के लिये 43 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।
दक्षिण-मध्य रेलवे ने 2.40 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्यों पहुंचाया

