नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में हराने वाली भारतीय टीम के लिए अब डरबन से अच्छी खबर आई है. इस दक्षिण अफ्रीकी शहर में बुधवार से मेजबान टीम और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच शुरू हुआ. इस मुकाबले में अभी पहले सेशन का खेल ही हो रहा था कि जोरों की बारिश आ गई. मजबूरन समय से पहले लंच-ब्रेक लेना पड़ा. इसके बाद बारिश के खत्म होने का इंतजार होता रहा. बारिश आती-जाती रही लेकिन खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया और अंत में दिनभर का खेल समाप्त घोषित करना पड़ा. पहले दिन के खेल की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 80 रन था.
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच जब पहले दिन का खेल रोका गया तब मेजबान कप्तान तेम्बा बवूमा 28 रन बनाकर नाबाद थे. काइल वरेन 9 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. इससे पहले अफ्रीकी ओपनर एडेन मार्करम 9 और टोनी डी जॉर्जी 4 रन बनाकर आउट हुए. ट्रिस्टन स्टब्स 16 और डेविड बेडिंघम 4 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. दक्षिण अफ्रीका के 4 बैटर्स में से 2 बैटर्स को लाहिरु कुमार ने आउट किया. विश्वा फर्नांडो और असिथ फर्नांडो को एक-एक विकेट मिला.
बूम-बूम बुमराह की बादशाहत लौटी, ऑस्ट्रेलिया को सबक सिखाने का मिला इनाम, यशस्वी चोटी से एक कदम दूर
WTC फाइनल के लिए अफ्रीका-श्रीलंका दे रहे चुनौती
अब आपको बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मैच में बारिश का भारत और ऑस्ट्रेलिया को क्या फायदा मिलेगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की रेस में अभी भारत, ऑस्ट्रेलिया के अलावा तीन टीमें ही हैं. ये तीन टीमें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड हैं. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएगी. लेकिन अगर यह मुकाबला ड्रॉ होता है तब ऐसा नहीं होगा. डरबन टेस्ट ड्रॉ होने पर श्रीलंका तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक जाएगा. इसका फायदा न्यूजीलैंड को होगा और चौथे स्थान से तीसरे नंबर पर आ जाएगा. दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर पर ही कायम रहेगा.
टॉप-2 टीमें खेलेंगी फाइनल
भारत की बात करें तो वह डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 61.11 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया (57.69) दूसरे, श्रीलंका (55.56) तीसरे, न्यूजीलैंड (54.55) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (54.17) पांचवें नंबर पर है. डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच फाइनल होना है.
भारत को टॉप-2 में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 3 टेस्ट जीतने होंगे और एक ड्रॉ कराना होगा.लेकिन अगर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट ड्रॉ खत्म हो जाए तो इसका सीधा फायदा भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को मिलेगा. ऐसे में डरबन में बारिश से इन तीनों टीमों का खुश होना लाजिमी है. हां, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका बिलकुल भी नहीं चाहेंगे कि मुकाबला बराबरी पर खत्म हो.
Tags: India vs Australia, South africa, Sri lanka, Team india, WTC Final
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 19:40 IST