सोनभद्र: आदिवासी बहुल अंचल में सुगम आवागमन की बड़ी समस्या का हल जल्द मिलने वाला है. मिर्चाधुरी में रेलवे अंडरपास के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है, जिससे अनपरा और ओबरा के बीच स्थित दर्जनों गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इस अंडरपास के बन जाने से शादी-ब्याह या आपात स्थिति में लोगों को रेलवे लाइन के दूसरी ओर जाने के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी.
पिछले साल 21 नवंबर को मिर्चाधुरी में त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव के समय ग्रामीणों ने तत्कालीन सांसद और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के रेल प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम के सामने इस समस्या को उठाया था. इसके बाद मंत्री हरदीप पुरी ने अनपरा-मिर्चाधुरी रेल मार्ग पर खंभा संख्या 168/4 के पास अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे धनबाद रेल मंडल ने 2024-25 में निर्माण के लिए स्वीकृति दी.
बजट स्वीकृति की राह में आया था अवरोध
हालांकि, बजट की स्वीकृति में कुछ अवरोध उत्पन्न हो गया था. श्रीकृष्ण गौतम ने 13 सितंबर 2024 को हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार से मुलाकात कर इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराया. डीआरएम धनबाद, कमल किशोर सिन्हा ने सूचित किया कि फंड की उपलब्धता की प्रतीक्षा में प्रस्ताव रुका था.
अंब्रेला फंड से बजट स्वीकृत, जल्द होगा निर्माण कार्य
अब इस समस्या का समाधान अंब्रेला फंड 2024-25 के तहत प्राप्त बजट से हो गया है, और नया प्रस्ताव जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रयासों और रेलवे से मिली इस सौगात के कारण आदिवासी अंचल के लोग वर्षों पुरानी इस समस्या से निजात पा सकेंगे
Tags: Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 15:27 IST