0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

चोपन-चुनार रेलमार्ग का दोहरीकरण का काम प्रगति पर, 25 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

Must read


सोनभद्र: प्रयागराज अंतर्गत चोपन-चुनार रेलमार्ग के दोहरीकरण की कवायद तेज हो गई है. दोहरी रेल लाइन बिछाने के लिए शासन ने प्रोजेक्ट सुपरविजन सेवा के लिए कंसल्टेंट फर्म की नियुक्ति तीन वर्षो के लिए कर दी है. सोन नदी में नया रेलवे ब्रिज बनाने के लिए टेंडर पूरा हो चुका है और करीब 230.30 करोड़ की लागत से सोन नदी में 1128 मीटर लंबा ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. काम इस माह के आखिरी सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.

इस रेल लाइन का निर्माण होने से 2054 गांव और 25 लाख की आबादी को फायदा होगा. चोपन से चुनार के बीच दोहरी रेल लाइन बिछाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल अगस्त महीने में 1424 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी. इसमें सोन नदी पर 1128 मीटर लंबा ब्रिज का निर्माण भी शामिल है.

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि चोपन के पास सोन नदी में नए ब्रिज के निर्माण के लिए 230 करोड़ 30 लाख से अधिक धनराशि का टेंडर जारी हो चुका है. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. दोहरी रेल लाइन बिछाने के लिए प्रोजेक्ट सुपरविजन सेवा के लिए कंसल्टेंट फर्म की नियुक्ति की गई है, जो सभी पुलों का सिविल कार्य, रेल पथ, सुरक्षा, गुणवत्ता नियंत्रण और योजना क्रियान्वयन का कार्य देखेगी.

उम्मीद जताई जा रही है कि विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए उत्तर मध्य रेलवे से अलग-अलग टेंडर जारी हो गए हैं, और टेंडर फाइनल होने की प्रक्रिया इस महीने में लगभग पूर्ण हो जाएगी. नवंबर से चोपन-चुनार के बीच दोहरीकरण का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ होने की संभावना है.

कोच इंडिकेटर लगाने का काम शुरू
सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेटर/ डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाने का काम भी शुरू हो गया है. इससे रेल यात्री अपने कोच की सही स्थिति जान सकेंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को आईआरसीटीसी एवं क्रिस वेबसाइट से जोड़े जाने के लिए रेल मंडल कार्यालय से चर्चा हो चुकी है. इससे रेलवे यात्रियों को रिजर्वेशन कराने में ऑनलाइन सुविधा प्राप्त होगी.

इस प्रकार, चोपन-चुनार रेलमार्ग का दोहरीकरण और कोच इंडिकेटर प्रणाली की शुरुआत न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी.

Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Sonbhadra News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article