Wednesday, October 4, 2023
HomeEntertainment Newsगायिका हेल्सी कानून की पढ़ाई कर रहीं

गायिका हेल्सी कानून की पढ़ाई कर रहीं

लॉस एंजेलिस न्यूज़ : अमेरिकी गायिका हेल्सी का कहना है कि वह कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच काननू की पढ़ाई कर रही हैं। ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, इंस्टाग्राम के जरिए ‘विदाउट मी’ की गायिका ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कर संकेत दिया कि वह अपने ने करियर विकल्प को एक्सप्लोर कर रही है। एक तस्वीर में इरविन केमिरेंस्की की किताब कॉन्सटिट्यूशनल लॉ का क्लोजअप है। जब एक फॉलोअर ने यह पूछा कि वह कॉन्सटिट्यूशनल लॉ क्यों पढ़ रही हैं तो हेल्सी ने कहा, “मैं वकालत की परीक्षा के लिए पढ़ रही हूं।” बुक कवर के अलावा, हेल्सी ने बिकनी पहने तस्वीर, सनसेट और एक हैलोवीन थ्रोबैक तस्वीर भी पोस्ट की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments