नयी दिल्ली:
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 10,000 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्तियां बेचने का लक्ष्य है। यह पिछले वित्त वर्ष से 38 प्रतिशत अधिक है.
यह भी पढ़ें
कंपनी को चालू वित्त वर्ष में आवासीय संपत्तियों की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है. उसने अपनी निवेशक प्रस्तुति में चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग के लिए 10,000 करोड़ रुपये का मार्गदर्शन दिया है.
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री बुकिंग बढ़कर 7,268 करोड़ रुपये हो गई थी.
सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 हमारी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण रहा…वित्त वर्ष 2024-25 में आगे बढ़ते हुए हमारा ध्यान जोखिम कम करने और सभी हितधारकों के लिए स्थायी लाभप्रदता तथा दीर्घकालिक मूल्य सुनिश्चित करने के अवसरों के निर्माण पर होगा.”
सिग्नेचर ग्लोबल दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है.