Last Updated:
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दूसरा टेस्ट जीतने के बाद कहा कि पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था. उन्होंने सपाट पिच के चलन की जमकर आलोचना की. गिल ने कहा कि ड्यूक बॉल की शेप भी जल्दी से खराब हो जाती है. …और पढ़ें
शुभमन गिल ने कहा है कि उन्हें इस तरह की पिचें नहीं चाहिए.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल है. मुझे लगता है कि विकेट से अधिक, गेंद शायद बहुत जल्दी खराब हो जाती है. यह बहुत जल्दी नरम हो जाती है. मुझे नहीं पता कि यह क्या है, यह विकेट हो या कुछ और. पर गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल है. ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना बहुत मुश्किल है, जहां उनके लिए कुछ भी नहीं है.’


गिल ने कहा, ‘और एक टीम के रूप में जब आप जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना मुश्किल है तो बहुत सी चीजें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं. गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होनी चाहिए. अगर गेंद कुछ मूवमेंट कर रही है तो आप किसी तरह से कुछ योजना बना सकते हैं और तभी खेलना मज़ेदार होता है.अगर आपको पता है कि केवल पहले 20 ओवर में ही कुछ ही होगा तो उसके बाद आप पूरे दिन रक्षात्मक रहते हैं. आप पूरे दिन यह सोचते रहते हैं कि रन कैसे रोकें. तब खेल का सार इसमें नहीं दिखता.’
बकौल गिल,’हम देखेंगे कि वे लॉर्ड्स को किस तरह का विकेट दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वे इतना सपाट विकेट देंगे. हम वहां जाएंगे और देखेंगे कि यह किस तरह का विकेट है और तय करेंगे कि सबसे अच्छा संभव संयोजन क्या है.’ गिल ने यह भी पुष्टि की कि जसप्रीत बुमराह कार्यभार प्रबंधन के अंतर्गत एजबेस्टन में आराम दिए जाने के बाद लॉर्ड्स में खेलेंगे.


करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें