नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पुड्डूचेरी के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा. श्रेयस ने यह शतक 5 विकेट 82 रन के भीतर गिर जाने के बाद बनाया. मुश्किल समय में श्रेयस की कप्तानी पारी को लेकर खूब चर्चा हो रही है.वह विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं. अय्यर के बेहतरीन शतक के दम पर मुंबई ने 9 विकेट पर 290 रन बनाए. विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हो रहा है. भारतीय टीम को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले श्रेयस शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. वह मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम को बैटिंग में मजबूती प्रदान कर सकते हैं. इस समय श्रेयस टीम इंडिया से दूर हैं.
मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पुड्डुचेरी (Pudduchery) के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में 133 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 4 चार छक्के निकले. उन्होंने चौकों और छक्कों से 88 रन बटोरे. श्रेयस की यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंन उस समय यह रन बनाया जब टीम को उनकी सख्त जरूरत थी. एक छोर से विकेट गिरते रहे वहीं दूसरे छोर पर श्रेयस खूंटा गाड़े खड़े रहे.स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके. अय्यर ने अपना शतक 111 गेंदों पर पूरा किया. विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में श्रेयस ने दूसरा शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने कनार्टक के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी.
IND vs AUS 5th Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरते ही स्टंप का हुआ ऐलान, सिडनी में भारतीय टीम 200 रन के अंदर ढेर
टी20 में बने 429 रन… 6 गेंद पर चाहिए थे 22 रन, गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी के जबड़े से छीन ली जीत
श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में बनाए 312 रन
मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में 312 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चौकों और छक्कों की भी खूब बरसात की है. श्रेयस से इस टूर्नामेंट में अभी तक 27 चौके और 18 छक्के जड़े हैं. उनका स्ट्राइक रेट 138 का रहा है. पुड्डुचेरी के खिलाफ जब श्रेयस 64 रन पर थे तब टीम अपना 9वां विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर अपनी सेंचुरी पूरी की.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोकी दावेदारी
श्रेयस अय्यर ने अपने प्रदर्शन से यह बता दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों के पास घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का धयान अपनी ओर खिंचने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी.
Tags: Shreyas iyer, Vijay hazare trophy
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 13:34 IST