-1.3 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

श्रेयस की टीम सस्ते में ढेर, 34 पर 5 विकेट गंवा चुकी टीम के 7 बैटर्स से ज्यादा रन तो अर्शदीप ने बनाए

Must read


नई दिल्ली. दलीप ट्रॉफी के मुकाबलों के साथ ही भारत के नए क्रिकेट सीजन की शुरुआत हो गई है. दलीप ट्रॉफी के इन मुकाबलों को टेस्ट टीम के सेलेक्शन ट्रायल की तरह भी देखा जा रहा है. क्रिकेटप्रेमियों से लेकर चयनकर्ताओं की खिलाड़ियों पर कड़ी नजर है. इन मुकाबलों के पहले दिन अक्षर पटेल, मुशीर खान जैसे खिलाड़ियों ने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल बुरी तरह फेल रहे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही इंडिया डी तो 164 रन पर ढेर हो गई.

दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी का मुकाबला इंडिया सी से हुआ. अनंतपुर में खेले जा रहे मुकाबले में इंडिया बी ने पहले बैटिंग की. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम इंडिया सी ने इंडिया बी को शुरुआत से झटके दिए. उसने 35 रन बनने तक इंडिया बी के 5 बैटर्स को पैवेलियन भेज दिया. इनमें कप्तान श्रेयस अय्यर (9), यश दुबे (10), रिकी भुई (4) और अथर्व (4) के विकेट शामिल थे. देवदत्त पडिक्कल तो खाता भी नहीं खोल सके.

मुश्किल में घिरी टीम को अक्षर पटेल ने संभाला. उन्होंने 118 गेंद पर 86 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने केएस भरत (13), सारांश जैन (13) और अर्शदीप सिंह (13) के साथ मिलकर टीम को 164 रन तक पहुंचाया. तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले अर्शदीप ने अपनी टीम के 7 बैटर्स से ज्यादा रन बनाए.

इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने बॉलर्स का अच्छा इस्तेमाल किया और सही समय पर बॉलिंग चेंज करते रहे. टीम को इसका फायदा भी मिला. इंडिया सी के लिए विजयकुमार विशक ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. अंशुल कंबोज और हिमांशु चौहान ने 2-2 विकेट लिए. मानव सुथार व ऋतिक शौकीन को एक-एक विकेट मिला.

Tags: Arshdeep Singh, Axar patel, Duleep trophy, Shreyas iyer



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article