15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

गांव के छोटे से कमरे से देता है यह युवक ऑनलाइन योगा ट्रेनिंग, जुड़ते हैं विश्व भर के लोग, दो बार बनाया विश्व रिकॉर्ड

Must read


शाहजहांपुर : योग एक संस्कृत शब्द है जो युज से आया है, जिसका अर्थ है इकट्ठा होना, बांधना. भारतीय संस्कृति और योग अब चीन, जापान, तिब्बत, दक्षिण पूर्व एशिया और श्रीलंका के साथ-साथ भारत से विश्व भर में पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भी साकार हुआ है. वहीं शाहजहांपुर का एक युवा जो योग को विश्व भर में घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहा है. यह युवा विश्व भर के लोगों को ऑनलाइन योगा क्लास देता है.

शाहजहांपुर के विकासखंड क्षेत्र सिधौली के छोटे से गांव सैंजना के रहने वाले मनीष यादव ने साल 2018 में पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार से योगा से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, उसके बाद वर्ष 2020 में योगा में ही मास्टर डिग्री हासिल की. मनीष यादव अब तक 2 विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं. इसके अलावा वह विदेशी सरजमीं पर जाकर भी भारतीय संस्कृति और योग को बढ़ावा दे चुके हैं.

इन देशों के लोग लेते है योग की क्लास
मनीष यादव अपने घर पर ही रहकर देश-विदेश के सैकड़ों लोगों को रोजाना योग की शिक्षा देते हैं. वह जूम मीटिंग के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, वियतनाम, सिंगापुर और अमेरिका के लोगों योग के महत्व के बारे में बता कर और योगासन करवाते हैं.

दो विश्व रिकॉर्ड भी हैं दर्ज
मनीष यादव ने विश्व भर में योग के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है. मनीष योग प्रतियोगिता में विश्व भर से शामिल हुए लोगों को पछाड़ते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 2 बार नाम दर्ज कर चुके हैं. मनीष को ज्यादा देर तक अलग-अलग योगासन करने की महारत हासिल है. मनीष ने वियतनाम में 3 महीने शिविर आयोजित कर हजारों लोगों को योग से जोड़ा है. मनीष यादव का कहना है कि वियतनाम के हजारों लोग अभी उनके साथ रोजाना ऑनलाइन योगा क्लास को ज्वाइन करते हैं.

छोटे से कमरे से शुरू हुई क्लास
खास बात यह है कि मनीष यादव अपने घर के एक छोटे से कमरे से ही विदेशी सरजमीं पर बैठे लोगों को ऑनलाइन योग की ट्रेनिंग देते हैं. मनीष के पिता खेती करते हैं. मनीष का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि योग को विदेश में बैठे लोगों के घरों तक पहुंचाया जाए जो कि अब पूरा होता दिखाई दे रहा है.

Tags: Benefits of yoga, International Day of Yoga, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article