14.7 C
Munich
Thursday, March 6, 2025

Raksha Bandhan 2024: यूपी की शाहजहांपुर जेल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन, बहनों ने भाइयों को बांधीं राखी

Must read


शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर आज हजारों की संख्या में बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा. इस अवसर पर जेल प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की थी ताकि रक्षाबंधन पर्व को प्यार और सद्भाव से पारिवारिक माहौल के रूप में मनाया जा सके.

जिसके चलते आज सुबह से बहनें भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना कर रही हैं. इसी के चलते शाहजहांपुर की जेल में आज सुबह से भीड़ देखी जा रही है, जहां बहनें ने जेल मे पहुंचकर सभी बंदियो और जेल अधिकारियों कर्मचारियों के राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की. वहीं भाई बहन के इस अटूट प्रेम के त्योहार पर सभी बंधिया के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई.

शाहजहांपुर की जिला जेल में सैकड़ो की संख्या में ऐसे बंदी है. जिनकी बहनें नहीं है. वहीं गरीबी की वजह से बहनें इस त्यौहार पर जेल नहीं आ पाती. जिसके चलते सैकड़ो बंदी मायूस रहते हैं. ऐसे में जिला जेल में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसके चलते बहनों ने जेल में भाइयों के हाथों में राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया और उनकी लंबी आयु की कामना की, साथ ही उन्हें आशीर्वाद दिया. इस पवित्र त्यौहार को मनाने पर जेल में कैदी के चेहरे इस बार खुश नजर आए हैं.

FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 10:34 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article