2.7 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

सस्ते पड़े थे शाहरुख खान इसलिए DDLJ में मिला रोल, फिल्म मेकर तो इस हॉलीवुड स्टार को करना चाहते थे साइन लेकिन…

Must read




नई दिल्ली:

शाहरुख खान और काजोल की एवरग्रीन फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) भारतीय सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है. 19 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज आज तक देखने को मिलता है. फिल्म की स्टोरी और गाने आज तक जुबान पर हैं. डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने फिल्म में जिस तरह रोमांस और ड्रामा डाला वो दर्शकों तक पहुंचने में कामयाब रहा. इस फिल्म में राज और सिमरन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. हालांकि बहुत कम लोग ही जानते हैं की ‘डीडीएलजे’ के लिए पहली पसंद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नहीं बल्कि एक हॉलीवुड सुपरस्टार थे. आइए जानते हैं पूरी कहानी…

DDLJ की पहली पसंद ये हॉलीवुड सुपरस्टार

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म हर उम्र के दर्शकों की पसंद है. सिल्वर स्क्रीन पर इसका जलवा हर किसी ने देखा है. फिल्म के निर्माता यश चोपड़ा थे. इसमें शाहरुख, काजोल के अलावा अनुपम खेर, अमरीश पुरी जैसे कई बड़े स्टार्स थे. फिल्म में शाहरुख खान से पहले आदित्य चोपड़ा सैफ अली खान या फिर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी और शाहरुख ही फाइनल किए गए.

टॉम क्रूज की जगह क्यों लिए गए शाहरुख खान

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि ये फिल्म इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट की तरह हो. इसलिए वो टॉम क्रूज (Tom Cruise) को इसका हिस्सा बनाना चाहते थे. वह फिल्म की कहानी कुछ ऐसी चाहते थे कि विदेशी लड़का अपने प्यार को पाने के लिए पंजाब पहुंच जाता है. लेकिन टॉम क्रूज की फीस इतनी ज्यादा थी कि उन्हें अपना मन बदलना पड़ा. 

टॉम क्रूज ने कितनी फीस मांगी थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम क्रूज ने फिल्म के लिए करीब 8 मिलियन डॉलर की फीस मांगी थी जो शाहरुख खान की फीस से करीब 2.5 गुना ज्यादा था. यह फीस उस समय फिल्म के 28 करोड़ के बजट का करीब 90% था. बताया जाता है कि टॉम क्रूज के फीस को सुनने के बाद यश चोपड़ा ने फिल्म की कहानी फिर से लिखने को कहा और इसके लिए शाहरुख-काजोल को फाइनल किया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article