14 C
Munich
Thursday, May 2, 2024

कोटा से छात्रों की वापसी को लेकर पटना यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन, कई स्टूडेंट गिरफ्तार

Must read

पटना न्यूज़

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पटना यूनिवर्सिटी के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी छात्र लॉकडाउन के राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों की वापसी की मांग कर रहे है। गिरफ्तार किए गए छात्रों में पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष मनीष कुमार और उनके साथी शामिल है। लॉकडाउन के दौरान सभी छात्र यूनिवर्सिटी के गेट के सामने बैठकर बिहार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगे। लेकिन पुलिस ने कुछ देर बाद सभी छात्रों को वहां से हटा दिया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई, जिसके बाद इलाके में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया।
कोरोना प्रसार को रोकने के लिए देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके चलते राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रहे अन्य राज्यों के छात्र वहीं फंस गए है। हालांकि कई प्रदेश सरकारों ने अपने राज्य के सभी छात्रों को वापस बुला लिया है। लेकिन बिहार सरकार ने अपने राज्यों के बच्चों को वापस न बुलाने का फैसला किया। राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कोटा में मौजूद बिहार के छात्रों ने प्रदर्शन किया तो वहीं आज पटना यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article