School News: प्रयागराज जिले में बगैर मान्यता के संचालित हो रहे पांच स्कूलों के प्रबंधकों को संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल दिब्य कांत शुक्ल ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. प्रबंधकों को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. संतोष जनक स्पष्टीकरण न दिए जाने पर स्कूलों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियमों के तहत वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. नोटिस में कहा गया है कि बगैर मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कक्षा एक से आठ तक की दी गई मान्यता को वापस लिए जाने के लिए बीएसए प्रयागराज को निर्देशित किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिले में अमान्य और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मामले में शिकायत की गई थी. जिनमें यह कहा गया था कि जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक विद्यालयों की मान्यता है जबकि कक्षा 9 से 12वीं तक की सामान्य कक्षाएं संचालित कर रहे हैं. जो छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. इस शिकायत के आधार पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल दिब्य कांत शुक्ल ने डीआईओएस द्वितीय रमेश तिवारी से पांच स्कूलों की जांच कराई थी.
जांच में यह पाया गया कि ज्योतिबा फुले स्कूल एंड कॉलेज नरसिंहपुर चकिया नैनी, एस एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल नीवीं नैनी, गीता ज्ञान मंदिर जी जी एम कान्वेंट स्कूल गौहनिया जसरा, नेशनल कॉन्वेंट स्कूल घूरपुर जसरा और ज्ञान भारती स्कूल देवरिया भीटा जसरा बगैर मान्यता संचालित होते पाए गए. इन विद्यालयों की मान्यता कक्षा 1 से 8 तक बीएसए प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई थी. लेकिन इन विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक की अनियमित कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 19:32 IST