BIS Recruitment 2024: केंद्र सरकार की संस्था भारत मानक ब्यूरो (BIS)ने ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी के 300 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आज से आवेदन शुरू भी हो गए हैं. अगर आप इन पदों के लिए अन्य डिटेल्स देखना चाहते हो तो आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखे कि इन पदों पर आवेदन के लिए आपके पास 30 सितंबर 2024 तक ही मौका इसके बाद इन पदों पर आवेदन नहीं किए जा सकेंगे. इसलिए इससे पहले आवेदन जरूर कर दें.
BIS Recruitment 2024: किन पदों पर कितनी भर्तियां
भारत मानक ब्यूरो में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. यहां पर कुल 345 पदों पर वैकेंसी है. इसमें वरिष्ठ सचिवालय सहायक के 128, कनिष्ठ सचिवालय सहायक के 78, सहायक अनुभाग अधिकारी के 43, निजी सहायक के 27, तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला)के 27, आशुलिपिक के 19, वरिष्ठ तकनीशियन के 18, सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त), सहायक निदेशक (विपणन एवं उपभोक्ता मामले), सहायक निदेशक (हिंदी), सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन), तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन) के एक एक पदों पर भर्तियां हैं.
किस उम्र तक के अभ्यर्थी
सहायक निदेशक (प्रशासन एवं वित्त), सहायक निदेशक (विपणन एवं उपभोक्ता मामले), सहायक निदेशक (हिंदी) के पदों पर अप्लाई करने के लिए आयुसीमा 35 साल निर्धारित की गई है. सहायक अनुभाग अधिकारी, निजी सहायक, सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 30 साल होनी चाहिए. आशुलिपिक, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, वरिष्ठ तकनीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
भारत मानक ब्यूरो में निकली इन भर्तियों के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये का आवेदन शुल्क लगेगा, वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों और बीआईएस में कार्यरत कर्मचारियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 17:30 IST