संभल: संभल शाही जामा मस्जिद कमेटी ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इस बार मस्जिद के पास मौजूद एक निजी कुएं के मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देने की मांग की है. कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में मांग की गई है कि मस्जिद के सीढ़ियों और प्रवेश द्वार के पास इस कुएं के मामले में कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई या कदम सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना नहीं उठाया जाए.
कमेटी की ओर से दाखिल की गई इस अर्जी में यह भी कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए जाएं कि इस मामले में कोई भी कदम उठाने से पहले सुप्रीम कोर्ट से अनुमति ली जाए. अर्जी में यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि इस निजी कुएं में की गई जांच और प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम शांति और सौहार्द बनाए रखने में मददगार नहीं हो सकते.
मस्जिद कमेटी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत प्रशासन को इलाके में शांति और सौहार्द स्थापित करने के लिए कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन जिला प्रशासन इसके बजाय पुराने मंदिरों और कुओं की तलाश करने में जुटा हुआ है. मस्जिद के पास स्थित कुएं को लेकर प्रशासन ने जांच की, जबकि कमेटी ने पहले ही प्रशासन को चेतावनी दी थी कि इस मामले में कोई भी हस्तक्षेप न किया जाए.
कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करे और यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दे ताकि बिना किसी विवाद के मस्जिद और आसपास के इलाके में शांति बनी रहे.
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 14:17 IST