संभल हिंसा में पुलिस ने स्थानीय सांसद और विधायक के बेटे को किया नामजद FIR के मुताबिक संभल में सुनियोजित तरीके से पुलिस पर जानलेवा हमला किया आरोप है कि सांसद और विधायक के बेटे ने भीड़ को उकसाया और हमला करवाया
संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद रविवार को भड़की हिंसा की इनसाइड स्टोरी अब सामने आने लगी है. पुलिस की FIR के मुताबिक भीड़ के निशाने पर पुलिस वाले थे. एक सुनियोजित साजिश के तहत भीड़ को उकसाया गया और पुलिस पर हमला कर उनसे पिस्टल, टीयर गन और कारतूस लूटा गया और जान लेने की नियत से फायरिंग की गई. अब तक दर्ज 7 एफआईआर में संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क और स्थानीय विधायक इक़बाल महमूद के बेटे सुहैल इक़बाल को नामजद आरोपी बनाया गया है. साथ ही यह भी आरोप है कि जिया उर रहमान और विधायक के समर्थक एकजुट हो गए और भीड़ को उकसा कर पुलिस पर हमला करवाया.
FIR के मुताबिक रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के बाद जब टीम वहां से निकला रही थी तभी सैकड़ों की संख्या में भीड़ वहां एकत्रित हो गई. पुलिस की तरफ से उन्हें कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मौके से हटने की अपील की गई. लेकिन नमाज अदा होने के बाद जिया उर रहमान बर्क बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के भीड़ को एकत्रित कर भड़काऊ बयानबाजी की गई. साथ ही राजनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से भीड़ को भड़काया गया. वहीं FIR में कहा गया है कि सुहैल इक़बाल पुत्र इक़बाल महमूद द्वारा सर्वे की कार्रवाई को बाधित करने के उद्देश्य से यह कहकर भड़काया गया कि जिया उर रहमान बर्क हमारे साथ है. हम तुम्हारे साथ है. हमलोग तुम्हारा कुछ भी नहीं होने देंगे. अपने मंसूबे पूरे करो. इसके बाद भीड़ उग्र हो गई.
यह भी पढ़ें: तुर्क-पठान विवाद ने संभल को हिंसा की आग में झोंका? योगी के मंत्री का बड़ा दावा, बताया सियासी वर्चस्व की लड़ाई
पुलिस वालों से लूटे हथियार
FIR में यह भी लिखा गया है कि सर्वे के दौरान हो भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई थी. भीड़ को पुलिस के द्वारा समझाया गया कि BNS की धरा 163 लागू है. भीड़ में पांच से अधिक लोग इकठ्ठा नहीं हो सकते, लेकिन भीड़ हमले पर आमादा थी. भीड़ से 40 से 50 लोग पुलिस के करीब पहुंचे और नाम लेकर कहा कि हसन, अजीम, सलीम, रिहान, वसीम, अयान पुलिस वालों से उनके हथियार छीन लो और इन्हें आग लगाकर मार डालो, कोई भी बचकर नहीं जाना चाहिए. हम मस्जिद का सर्वे नहीं होने देंगे. मस्जिद हमारी है. तभी भीड़ ने दरोगा से उसकी पिस्टल छीनने का प्रयास किया. इस दौरान पिस्टल की मैगजीन छीन ली, जिसमें 10 बुलेट थी. इसी दौरान सिपाही कपिल देव ने आंसू गैस की फायरिंग की तो भीड़ ने उसके कंधे पर टंगी दो बैग में 29 टीयर स्मोग सेल्स को लूट लिया. साथ ही सिपाही पंकज कुमार के पास से 25 ब्लैंक कारतूस और 25 रबर बुलेट भी लूट लिए.
कई वीडियो को खंगाल रही पुलिस
गौरतलब है कि संभल हिंसा में चार युवकों की मौत हुई है. सभी की मौत गोली लगने से हुई. पुलिस का दावा है कि मौत पुलिस की गोली लगने से नहीं हुई है. इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि घटना सुनियोजित थी और दो बड़े नेताओं के राजनीतिक वचस्व की वजह से हिंसा भड़काई गई. फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस को घटना से जुड़े कई वीडियो भी मिले हैं, जिसके आधार पर करीब 800 लोगों को चिन्हित किया गया है.
Tags: Sambhal News, UP latest news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 11:24 IST