-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

संभल मस्जिद में सर्वे के बाद टीम सुरक्षित निकली… भीड़ ने किया पथराव, पुलिस बोली- अब स्थिति काबू में

Must read



संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का आज फिर सर्वे हुआ. इस दौरा मस्जिद के आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. मस्जिद के अंदर सर्वे की टीम अपना काम कर रही थी और बाहर माहौल गरमा रहा था. ऐसा लग रहा था कि स्थिति किसी भी वक्‍त बिगड़ सकती है. कुछ देर बाद ही लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. लेकिन पुलिस इस स्थिति के लिए तैयार थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गए थे. कुछ लोगों को नजरबंद भी किया गया था. अदालत के आदेश पर हुए सर्वे का काम पूरा होने के बाद सर्वे टीम को ज़िला प्रशासन ने सुरक्षित तरीक़े से निकाल लिया.     

संभल में कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के दौरान जब स्थिति बिगड़ी, लोगों ने पथराव किया, तो मौके पर डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज के साथ-साथ एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा भी पहुंच गए. यहां पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ़ की तैनाती की गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि मौके पर हालात पूरी तरह से काबू में हैं. कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की, जिन लोगों ने पत्थरबाजी की उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. 

अदालत के आदेश के बाद मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी थी, दोनों पक्षों की मौजूदगी में ये सर्वे हो रहा है. हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताये जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संभल मस्जिद के सर्वे के आदेश दिया था. उसी दिन 19 नवंबर को ही रात में मस्जिद का सर्वे हुआ, अब आज फिर सर्वे हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल का भी इंतजाम किया गया है. ज़िला अदालत ने 29 नवंबर तक सर्वे की रिपोर्ट देने को कहा है. 

संभल मस्जिद सर्वे के दौरान सीनियर एडवोकेट विष्णु शंकर जैन भी मौजूद हैं. मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताये जाने के बाद शांति-व्यवस्था को लेकर शुरू हुई पुलिस तथा प्रशासनिक कार्रवाई के तहत समाजवादी पार्टी के सांसद के पिता समेत 34 लोगों को शांति भंग की आशंका के मद्देनजर पाबंद किया गया है. संभल की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने को बताया कि संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के पिता ममलुकुर रहमान वर्क सहित 34 लोगों को पाबंद किया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

संभल में इसके पहले शुक्रवार को कड़े पहरे में जुमे की नमाज हुई. संभल जिले की एक अदालत के आदेश पर मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया.  दावा है कि इस मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को खंडित करके किया गया है. याचिकाकर्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिविजन) की अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिये ‘एडवोकेट कमीशन’ गठित करने के निर्देश दिये. अदालत ने कहा है कि कमीशन के माध्यम से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वेक्षण कराकर अदालत में रिपोर्ट दाखिल की जाए.

हिंदू पक्ष के वकील गोपाल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि दीवानी न्यायाधीश की अदालत में दाखिल याचिका में उन्होंने बाबरनामा और आइन-ए-अकबरी किताब का भी उल्लेख किया है, जिसमें हरिहर मंदिर होने की पुष्टि होती है. उन्होंने दावा किया कि इस मंदिर को 1529 में बाबर द्वारा तोड़ा गया था और अब इस मामले की 29 जनवरी को सुनवाई है. शर्मा ने कहा कि ‘एडवोकेट कमीशन’ की रिपोर्ट आने के बाद वह अपनी आगे की कार्यवाही तय करेंगे.

ये भी पढ़ें :- संभल में मस्जिद या हरिहर मंदिर… विवाद पर चढ़ा राजनीतिक रंग, जानें पूरा मामला




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article