-1.5 C
Munich
Sunday, January 5, 2025

कोई लड़की नहीं बल्कि ये हैं सलमान खान के लकी चार्म, 30 साल पुराने दोस्त की बदौलत भाईजान को मिलीं 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में

Must read


बहुत गहरी है सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला


नई दिल्ली:

सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी ने फैंस को खुश कर दिया जब नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने उनकी एक “तब और अब” वाली फोटो शेयर की. करीब तीन दशक पुरानी ये दोस्ती सच में दिखाती है कि कैसे उन्होंने एक-दूसरे का साथ दिया और साथ में कामयाबी हासिल की और शोबिज से बाहर भी एक गहरी यारी निभाई. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक “तब और अब” वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं. #Sikandar की जर्नी आपकी मोहब्बत के साथ शुरू हो रही है! #SikandarTeaser को इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. हम दिल से आभारी हैं! टीजर अभी यूट्यूब पर देखें!”

सलमान और साजिद की दोस्ती शुरू से ही मजबूत रही है, चाहे पुराने प्रोजेक्ट्स हों या आज के काम. इनकी पार्टनरशिप ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. 1996 में “जीत” से शुरुआत हुई फिर 1997 में “जुड़वा” जैसी एवरग्रीन कॉमेडी फिल्म आई. इसके बाद उन्होंने 2000 में “हर दिल जो प्यार करेगा” जैसी ब्लॉकबस्टर दी. इसके बाद 2004 में “मुझसे शादी करोगी” के साथ धमाल मचाया. 2014 में आई एक्शन से भरपूर “किक” ने तो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना दिए. उस वक्त फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

अब उनकी आने वाली फिल्म “सिकंदर” से भी उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. ट्रेड एनालिस्ट पहले ही कह रहे हैं कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड तोड़ेगी और उनकी इस शानदार लेगेसी को आगे बढ़ाएगी. इनकी दोस्ती को खास बनाती हैं सिर्फ फिल्में नहीं बल्कि वो मजबूत सहारा जो ये एक-दूसरे को जिंदगी के उतार-चढ़ाव में देते हैं. साजिद हमेशा मुश्किल वक्त में सलमान के लिए ताकत बने हैं और हर हाल में उनके साथ खड़े रहे हैं. वैसे ही सलमान भी साजिद के विजन पर हमेशा भरोसा करते आए हैं और उनके प्रोजेक्ट्स पर पूरी शिद्दत से काम किया है. दोनों ने ना सिर्फ साथ में कामयाबी हासिल की है बल्कि हर मुश्किल को सेलिब्रेट किया है. उनकी दोस्ती ये साबित करती है कि सच्ची यारी वक्त के साथ और मजबूत होती है.

साजिद नाडियाडवाला की आने वाली मेगा फिल्म “सिकंदर” का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है और ये वाकई आइकॉनिक है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगडोस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी. “सिकंदर” एक ऐसी शानदार फिल्म होने वाली है जिसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article