Last Updated:
मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी दौरान आईसीसी से अपील की थी कि गेंद पर फिर से लार लगाने की इजाजत दी जाए. बीसीसीआई आईपीएल में गेंद पर बॉलर्स को लार लगाने की अनुमति दे सकती है. आईपीएल के 18वें सीजन का आयोजन 22 मार्…और पढ़ें
मोहम्मद शमी ने कुछ दिन पहले इस मामले को चैंपियंस ट्रॉफी में उठाया था.
हाइलाइट्स
- आईपीएल में गेंदबाजों को गेंद पर लार लगाने की मिल सकती है इजाजत
- शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बैन हटाने की आईसीसी से अपील की थी
- बैन हटने से आईपीएल में तेज गेंदबाजों को फायदा होगा
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई आईपीएल में गेंदबाजों को गेंद पर लार लगाने की अनुमति दे सकती है. फिलहाल इसपर बैन लगा हुआ है. अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों की बल्ले बल्ले हो जाएगी. क्योंकि शमी ने हाल में चैपियंस ट्रॉफी में यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने आईसीसी से अपील की थी कि गेंद पर फिर से गेंदबाजों को लार लगाने की अनुमति दी जाए. बीसीसीआई में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई है. और मुंबई में गुरुवार को आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों के सामने इसे रखा जाएगा.
आईसीसी (ICC) ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाने के बरसों पुराने चलन पर प्रतिबंध लगा दिया था. आईसीसी ने 2022 में यह प्रतिबंध स्थायी कर दिया. आईपीएल ने भी कोरोना महामारी के बाद यह प्रतिबंध खेलने की शर्तों में शामिल किया लेकिन आईपीएल के दिशा निर्देश आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से परे हैं.
बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने किया बवाल… भड़क उठीं हसीन जहां, बोलीं- जब मर्द…
‘इसने मेरा और मेरी बेटी का…’ हसीन जहां का विस्फोटक दावा, मोहम्मद शमी पर लगाए संगीन आरोप
बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने पीटीआई से कहा ,‘कोरोना से पहले गेंद पर लार लगाना आम बात थी. अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है. हम समझते हैं कि लाल गेंद के क्रिकेट पर इसका व्यापक प्रभाव होता है और सफेद गेंद के प्रारूप में भी इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है. आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिए. देखते हैं कि कप्तान कल क्या तय करते हैं.’
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है. वरना यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इसका समर्थन किया था.