8.3 C
Munich
Monday, October 28, 2024

सहारनपुर में बनी इजराइली तकनीक पर आधारित हाईटेक नर्सरी, किसानों को सस्ते में मिलेंगे पौधे

Must read


अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर जनपद के सब्जी उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी है. ग्राम जगहैता गुर्जर में मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का एक करोड़ 53 हजार रुपये से निर्माण कार्य पूरा हो गया है. अब इसमें बिजली पहुंचाने के लिए खंभे लगाए जा रहे हैं. इसके बाद जल्द ही विभिन्न सब्जियों की पौध किसानों के लिए तैयार की जाएगी. उन पौध को किसानों को सस्ती दरों पर दिया जाएगा. हाईटेक नर्सरी (मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल) इजरायली तकनीक पर आधारित है. करीब एक हेक्टेयर क्षेत्रफल वाली इस नर्सरी में प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार की सब्जियों की लगभग 15 लाख पौध तैयार की जाएगी. उन पौध को किसानों को लागत से मात्र दस प्रतिशत अधिक मूल्य पर बेचा जाएगा. नर्सरी से प्राप्त पौध के अगैती एवं उच्चगुणवत्ता वाली होने से किसान सब्जियों का अच्छा उत्पादन कर सकेंगे. वही अगैती सब्जियों के बाजार में भाव बढ़िया मिलने से किसानों को आय में बढ़ोतरी होगी.

सस्ते दामों पर पौध तैयार कर किसानों को दी जाएगी

जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि हमारे जो किसान थे वह परंपरागत तरीके से खेती किया करते थे लेकिन उससे उनका उत्पादन अच्छा नहीं हो पाता था. जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा ओसी पौध तैयार करने के लिए इजरायली टेक्निक के आधार पर हाईटेक नर्सरी पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में विकसित की जा रही है. सहारनपुर में बनाई जाने वाली इस हाईटेक नर्सरी की लागत 1 करोड़ 53000 है. 95% हाईटेक नर्सरी में कार्य पूरा हो चुका है. वही सहारनपुर जिला अधिकारी ने हाईटेक नर्सरी में 5 लाख 90 हजार रुपये दिए हैं. जिससे जनरेटर सेट और समर्सिबल भी इसमें लगाया जाएगा. इसमें किसानों को शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च, बैंगन आदि के साढ़े तीन लाख पौधे. ब्रोकली, चायनीज कैबेज, फूल गोभी, पत्ता गोभी आदि के साढ़े तीन लाख पौधे तैयार होंगे. इसके अलावा खीरा, करेला, खरबूज, तरबूज, कट्टू, लौकी, तुरई आदि के नौ लाख पौध भी तैयार कर दी जाएगी. वही किसान अगर बीज उपलब्ध कराएंगे तो उनको ₹1 पर पेड़ दिया जाएगा और अगर बीज नहीं देंगे को ₹2 पेड़ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. हाईटेक नर्सरी में 20 से 25 दिन में पौध तैयार हो जाती है. जबकि अगर ओपन एरिया में पौध तैयार की जाए तो 35 से 40 दिन लगते हैं.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article