-2.7 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

कौन हैं रमाकांत अचरेकर? जिनके स्मारक का अनावरण करने आ रहे खुद सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट से क्या है कनेक्शन

Must read



नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने शनिवार को कहा कि शिवाजी पार्क में महान क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का स्मारक अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का काम करेगा. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राजनेता राज ठाकरे पांच नंबर गेट पर बने इस स्मारक का अनावरण तीन दिसंबर को करेंगे. स्मारक को इस साल अगस्त में महाराष्ट्र सरकार से हरी झंडी मिल गई थी.

रमाकांत विठ्ठल अचरेकर का जन्म 1932 में हुआ था. वह मुंबई में भारतीय क्रिकेट कोच थे. उन्होंने साल 2019 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने दादर, मुंबई के शिवाजी पार्क में युवा क्रिकेटरों खूब ट्रेनिंग दी है. खासकर सचिन तेंदुलकर को. सचिन ने भी उन्हीं की कोचिंग में क्रिकेट सीखा है. रमाकांत मुंबई क्रिकेट टीम के लिए भी चयनकर्ता रहे हैं. साल 2010 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

स्मारक के अनावरण की घोषणा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आमरे ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमारे लिए यह वास्तव में बहुत बड़ा क्षण है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि उन्होंने हमारे लिए क्या योगदान दिया है. केवल क्रिकेटरों के रूप में ही नहीं बल्कि कोच के रूप में हमारा करियर भी हमारे गुरु आचरेकर सर की वजह से सफल रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यही चाहते थे क्योंकि हमारे गुरु हमेशा शिवाजी पार्क में रहते थे. वे इसे ‘कर्मभूमि’ कहते थे और स्मारक का अनावरण यहीं हो रहा है. यह हमारे लिए सबसे बड़ी बात है और यह नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी हो सकता है.’’

FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 24:03 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article