नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इनदिनों लंदन में टेनिस का लुत्फ उठा रहे हैं. वर्ष का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन का आयोजन लंदन में हो रहा है. सचिन के सेंटर कोर्ट पर पहुंचते ही विंबलडन की ओर से उनका खास अंदाज में वेलकम किया गया. विंबलडन के आयोजकों ने सचिन की एक वीडियो जारी की जिसमें वह 2011 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद टीम साथियों संग ट्रॉफी लेकर खुशियां मना रहे हैं. साथ ही सचिन मैच का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी टेनिस को एंज्वाय करती हुई नजर आ रही हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्ता जो रूट और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी सचिन के आसपास बैठे हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलक (Sachin Tendulkar) कैमरन नॉरी (Cameron Norrie) और एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexzendar Zverev) का मैच देखने पहुंचे थे. दोनों तीसरे राउंड के मैच में आमने सामने थे. विंबलडन के आयोजकों ने जैसे ही सचिन का वीडियो सेंटर कोर्ट पर दिखाया, वहां मौजूद दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद सचिन ने भी उठकर हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. तेंदुलकर ने इसके बाद दोनों हाथों को जोड़कर लोगों को नमस्ते भी कहा.
रोहित एंड कंपनी कैसे बनी विश्व विजेता, राहुल द्रविड़ ने बताया अपना सीक्रेट, बोले- टीम में ज्यादा काट छांट …
IND vs ZIM: टीम इंडिया आज रच सकती है इतिहास, शुभमन गिल T20I में बने भारत के 14वें कप्तान
It’s great to welcome you back to Centre Court, @sachin_rt #Wimbledon | @BCCI | @ICC pic.twitter.com/SwIMwsYVLa
— Wimbledon (@Wimbledon) July 6, 2024