साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ग्रुप-डी का हिस्सा हैं.अफ्रीका टेबल टॉपर है जबकि बांग्लादेश दूसरे स्थान पर हैइस ग्रुप में श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड्स जैसी टीमें हैं.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर के रोमांच के बाद बांग्लादेश की टीम को चार रन से मात दी. साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 113 रनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान केशव महाराज के तीन विकेट हॉल के दम पर अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को 109/7 पर ही रोक दिया. इसी पिच पर भारत 120 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाफ डिफेंड कर चुका है. अब बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 114 रन का लक्ष्य यहां डिफेंड करके दिखाया.
मैच में बांग्लादेशी बॉलर्स ने अफ्रीकी बैटर्स की हालत खराब कर दी. अफ्रीकी टीम के चार बैटर्स महज 23 रन पर ही आउट हो गए. तनज़ीम हसन साकिब के तीन विकेट हॉल ने साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया. पावरप्ले के छह ओवरों में साउथ अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए. हेनरी क्लासेन ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया. डेविड मिलर के बैट से 29 रन आए.
इससे पहले कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन ने कहा कि वो इससे खुश हैं, क्योंकि वो गेंदबाजी ही करना चाहते थे. इसी पिच पर कल भारत और पाकिस्तान के बीच लो-स्कोरिंग मैच खेला गया है. साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप डी की टेबल टॉपर है. उसने पहले श्रीलंका को छह विकेट से मात दी. इसके बाद नीदरलैंड केा चार विकेट से हराया. साउथ अफ्रीका सुपर-8 में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
उधर, बांग्लादेश की बात की जाए तो यह उनका टूर्नामेंट में दूसरा ही मैच है. नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को महज दो विकेट से करीबी शिकस्त दी थी. अगर आज साउथ अफ्रीका अपना मैच जीत लेता है तो वो सुपर-8 में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा. वहीं, बांग्लादेश अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगा. इसी ग्रुप में नीदरलैंड्स और नेपाल जैसी टीमें भी हैं.
बांग्लादेश का प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, जैकर अली, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
साउथ अफ्रीका का प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन.
Tags: Bangladesh Cricketer, Cricket news, Icc T20 world cup, South Africa Cricket
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 18:28 IST