-1.1 C
Munich
Friday, January 10, 2025

रोटावेटर या कैल्टीवेटर…खेतों की जुताई के लिए कौन है बेस्ट? जानें एक्सपर्ट की राय

Must read


शाहजहांपुर: किसी समय खेत जोतने के लिए कभी बैल वाला हल और तिफारा का इस्तेमाल किसान किया करते थे. लेकिन समय-समय के साथ खेती करने के तौर-तरीके और इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों में भी काफी बदलाव हुआ, मशीनीकृत खेती का युग आने के बाद तो खेती करना बेहद आसान हो गया. नए-नए कृषि यंत्र आ गए हैं, जिससे किसानों का समय और लागत में तो बचत होती ही है. इसके अलावा किसानों को खेती से अच्छा उत्पादन भी मिलने लगा है. ऐसा ही एक कृषि यंत्र है रोटावेटर, जिसका इस्तेमाल करने से किसानों की राह आसान हो गई है. रोटावेटर एक ट्रैक्टर के साथ काम करने वाला कृषि यंत्र है. जिसका मुख्य रूप से खेतों में उपयोग मिट्टी को भुरभुरा बनाने के लिए किया जाता है. रोटावेटर मक्का, गेहूं और गन्ना के अवशेष की मल्चिंग के लिए भी किया जाता है.

गुरु रामदास एग्रो के मालिक और कृषि यंत्र एक्सपर्ट रंजीत सिंह ने बताया कि किसान पहले डिस्क हैरो या फिर कैल्टीवेटर से खेत की जुताई करते थे, जिसके लिए किसानों को बार-बार खेत की जुताई करनी होती थी और डीजल की खपत बढ़ जाती थी. लेकिन रोटावेटर से किसानों को बहुत फायदा हुआ है. रोटावेटर से एक बार खेत की जुताई करने से मिट्टी भुरभूरी हो जाती है. मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार भी आता है. इसके अलावा रोटावेटर का इस्तेमाल करने से किसानों का समय, ऊर्जा और लागत की भी बचत होती है. रोटावेटर खेत की गहरी जुताई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा यह खेत को उबड़-खाबड़ नहीं होने देता, खेत समतल बना रहता है. रोटावेटर से जुताई करने से फसलों में अच्छा उत्पादन मिलता है. बीजों का जमाव बेहतर होता है.

रोटावेटर चलाने के लिए इतने हॉर्स पावर की जरूरत
रंजीत सिंह ने बताया कि 7 फीट का रोटावेटर चलाने के लिए 35 से 40 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. इसके अलावा 8 फीट का रोटावेटर के लिए 40 से 50 हॉर्स पावर, 9 फीट के रोटावेटर के लिए 60 से 65 हॉर्स पावर और 10 फीट रोटावेटर चलाने के लिए 65 से 70 हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है.

इस साइज के रोटावेटर की डिमांड अधिक
रंजीत सिंह ने बताया कि 8 फीट वाला रोटावेटर किसानों की पहली पसंद है. जिसकी मांग सबसे ज्यादा रहती है. उनके यहां उत्तर प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों के किसान भी रोटावेटर लेने के लिए आते हैं. सालाना 1000 से 1200 किसान रोटावेटर खरीद रहे हैं.

रोटावेटर की कीमत
रंजीत सिंह ने बताया कि 7 फीट के 48 ब्लेड वाले रोटावेटर की कीमत 84 हजार रुपए, 8 फीट के 54 ब्लेड वाले रोटावेटर की कीमत 88 हजार रुपए और 9 फीट के 72 ब्लेड वाले रोटावेटर की कीमत 98 हजार रुपए है. रंजीत सिंह ने बताया कि किसानों में भ्रांतियां हैं कि सिंगल क्लच वाले ट्रैक्टर से रोटावेटर नहीं चलाया जा सकता, लेकिन 35 हॉर्स पावर सिंगल क्लच वाले ट्रैक्टर से 8 फीट के रोटावेटर को आसानी से चलाया जा सकता है.

Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article