Last Updated:
चैंपियन ट्रॉफी में भारत को कोई सबसे ज्यादा जीतते देखना चाहता है तो वो है टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. शमी इससे पहले 10 icc टूर्नामेंट खेले और हर बार टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी. शमी 2024 में वर्ल्ड क…और पढ़ें
10 ICC टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में नहीं चाहते थे कप्तान- सूत्र
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा शमी को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं रखना चाहते थे.
- शमी ने 10 ICC टूर्नामेंट खेले, लेकिन कभी ट्रॉफी नहीं जीती.
- 2024 वर्ल्ड कप बिना शमी के जीता गया था.
नई दिल्ली. अगर आप टोटको में यकीन करते है तो जो खबर अब आपके सामने आएगी उसको देखकर एक पल के लिए आपको भी लगेगा कि कहीं कप्तान, कोच और सेलेक्टर से गलती तो नहीं हो गई क्योंकि जो आकड़े आपके सामने आएंगे उसको देखकर आप भी कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि इस खिलाड़ी को दुबई ना ले जाते तो अच्छा रहता.
वैसे सूत्रों की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा नहीं चाहते थे कि ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना जाए क्योंकि बिना इस खिलाड़ी के हिटमैन वर्ल्ड कप 2024 जीत चुके है हलांकि रोहित ने तब सेलेक्शन मीटिंग में इस खिलाड़ी कि फिटनेस का हवाला दिया था पर सहीं मायनों में देखा जाए तो कप्तान के मन के किसी कोनें में वो आंकड़े है जो उनके मन को विचलित कर रहे है.
10 ICC टूर्नामेंट, नतीजा शून्य
किसी भी टीम के पास अगर 10 ICC टूर्नामेंट खेला खिलाड़ी हो तो सबसे ज्यादा खुश कप्तान होगा पर रोहित इसके उल्टा परेशान है क्योंकि उनके टीम में 10 ICC टूर्नामेंट खेलने वाला खिलाड़ी जरूर है पर उनके रहते टीम कभी जीत हासिल नहीं कर पाई. इस खिलाड़ी का नाम है मोहम्मद शमी जिन्होंने अपना पहला ICC टूर्नामेंट साल 2015 में खेला था. 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी शमी टीम के सदस्य थे. 2017 में शमी चैंपियंंस ट्राफी खेले फिर 2019 में वर्ल्ड कप , 2021 टी-20 वर्ल्ड कप , 2021 में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 में वर्ल्ड कप और इसी साल फिर WTC का फाइनल . कुल मिलाकर एक बात तो साफ है कि शमी भले ही दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हो पर उनका किस्मत से कनेक्शन ना के बराबर है तभी 10 टूर्नामेंट खेलने के बावजूद उनका हाथ कभी ट्रॉफी तक नहीं पहुंचा.
2024 में बिना शमी के जीते वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा जब 2024 वर्ल्ड कप की तस्वीर देखते होंगे तो एक चेहरा बार बार ढूढते होंगे क्योंकि लगभग हर ICC टूर्नामेंट में साथ खेले पर मायूस लौटे पर ये वो टूर्नामेंट था जिसमें मोहम्मद शमी नहीं थे और टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया. 2023 में शानदार गेंदबाजी के बाद शमी चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वो वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने गए थे . 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 11 साल तक लगातार कोशिश चलती रही थी कि ICC टूर्नामेंट जीता जाए और हर कोशिश में शमी टीम के साथ रहे. अब फिर 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की है और टीम के साथ है मोहम्मद शमी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पूरी टीम अपने सीनियर पर लगे दाग को धोने के लिए ट्रॉफी कैसे जीत पाती है क्योंकि ट्रॉफी नहीं जीते तो शमी के खाते में एक और ICC टूर्नामेंट आ जाएगा जो खुद शमी भी ये नहीं चाहेंगे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 18, 2025, 15:53 IST
रोहित के सामने बड़ी चुनौती, कैसे हटाए टीम से बड़ी पनौती