नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. फिलहाल वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद ही कोई खिलाड़ी तोड़ पाए. रोहित को यह रिकॉर्ड बनाए हुए 10 साल का समय हो गया है लेकिन कोई खिलाड़ी इसके आस पास भी नहीं आ सका है.
रोहित शर्मा के नाम वनडे में व्यक्तिगत सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. साल 2014 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. जो कि आज भी एक रिकॉर्ड है. रोहित के इस रिकॉर्ड की बराबरी आज तक कोई नहीं सका है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए वनडे मैच में शानदार पारी खेली थी. रोहित ने पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे.
मार्टिन गप्टिल करीब पहुंच सके थे
न्यूज़ीलैंड के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब थे. लेकिन वह 237 रन पर ही नाबाद रह गए थे. साल 2015 के वनडे विश्व कप में उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नाबाद 237 रन बनाए थे. वनडे विश्व कप में यह किसी बल्लेबाज़ का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था. उन्होंने 163 गेंदों में 237 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 24 चौके और 11 छक्के शामिल थे.
सचिन और विराट कहां?
सचिन तेंदुलकर भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं. लेकिन रोहित से वह काफी दूर हैं. सचिन ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. यह वनडे में उनका उच्चतम स्कोर है. उन्होंने पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे. वहीं, विराट कोहली की बात करें तो वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 183 का रहा है. जो पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने साल 2012 में बनाया था.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 13:40 IST