नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 10 विकेट से हराया. दूसरी पारी में भारत ने खराब बल्लेबाजी की. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. दूसरी पारी में किसी भी बैटर का बल्ला नहीं चला. मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नाराज दिखे. उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई.
रोहित ने मैच के बाद कहा कि हमारे लिए यह निराशाजनक रहा. हम अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला. रोहित ने टीम की कमी को उजागर करते हुए कहा,” हम मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे. पर्थ में हमने जो किया वह खास था. हम फिर से ऐसा करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है. हम गाबा टेस्ट के लिए उत्सुक हैं. वहां की हमारे पर बहुत अच्छी यादें हैं. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं.”
दूसरी पारी की बात करें तो भारत के लिए यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली का भी बल्ला मैच में नहीं चला. वह 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा शुभमन गिल ने 28 और रोहित शर्मा ने 6 रन बनाए. पंत अच्छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन तीसरे दिन के खेल के शुरुआत में ही वह अपना विकेट दे बैठे. इस तरह भारत 175 पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे जो उन्होंने 3.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 11:35 IST