नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने टीम इंडिया के फैंस की 17 साल के अधूरी चाहत को पूरा किया. भारत ने 2007 के बाद फिर एक बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता और फैंस को जीत का जश्न मनाने का मौका मिला. यह जीत पूरी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है लेकिन इसके पीछे कप्तान और कोच की सबसे बड़ी भूमिका रही. रोहित शर्मा ने टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भावनात्मक विदाई देते हुए आभार व्यक्त किया.
लगभग तीन साल तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे द्रविड़ ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम को चैंपियन बनाने के बाद अपना पद छोड़ दिया था. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले कप्तान द्रविड़ के बारे में अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा,‘‘ मेरी पत्नी (रितिका सजदेह) आपको मेरी ‘वर्क वाइफ’ कहती है और मैं भाग्यशाली हूं जो मैं आपको ऐसा कह कर बुलाने का हक रखता हूं.’’